Haridwar kumbh 2027 हरिद्वार कुम्भ को दुनिया याद रखेगी – धामी

Haridwar kumbh 2027 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचकर सभी तेरह अखाड़ों के साधु संतों का सम्मान किया। 2027 अर्द्धकुंभ मेले को लेकर भी चर्चा की गई। कुंभ हरिद्वार कार्यक्रम के लिए विशेष पंडाल बनाया गया। गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप समेत कई विभागों के अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे।

Haridwar kumbh 2027 

इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि आज सभी पूज्य संतों ने कुंभ मेले के लिए अपना पूरा आशीर्वाद और सपोर्ट देने का वादा किया, क्योंकि कुंभ मेला होता है, इसलिए हमारे पूज्य संत समाज का इसमें बड़ा रोल होता है। हमारे सभी अखाड़ों के सभी पूज्य संत आज यहां मौजूद थे।

सभी पार्टियों के प्रतिनिधि मौजूद थे, और यह पक्का करने के लिए कि 2027 में होने वाला यह मेला सच में दिव्य और शानदार हो, सभी ज़रूरी इंतज़ामों पर बात हो गई है। हमारे प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और प्रेरणा से यह एक शानदार मेला होगा। सभी सकारात्मक अनुभव के साथ जाए। तैयारियां चल रही हैं, और सभी के सुझावों से हम कुंभ को बेहतर बनाएंगे।

 

13 जनवरी को मकर संक्रांति से शुरू होगा कुंभ मेला

कुंभ मेला मकर संक्रांति, 13 जनवरी को शुरू होगा, और 20 अप्रैल तक चलेगा। हालांकि शुरुआती तारीखें घोषित हो चुकी हैं, लेकिन जैसे-जैसे सुझाव आएंगे, हम कार्यक्रम को आगे बढ़ाते रहेंगे। हमने पहले ही तैयारियां शुरू कर दी थीं। लेकिन आज, पूज्य संतों के आशीर्वाद से, हम आगे बढ़ रहे हैं।