Special Story By – Abhilash Khanduri Dehradun
Harish Rawat Vs Puran Phartyal : भले ही 2022 विधान सभा का चुनाव कांग्रेस ने पूर्व सीएम हरीश रावत के बिछाये बिसात पर लड़ा हो , भले ही ज्यादातर कांग्रेसी लीडर बहुमत मिलने पर हरदा को ही सीएम की कुर्सी पर बैठे देखना चाहते हों लेकिन पार्टी के अंदर और बाहर खुद हरदा के लिए ज़मीन इतनी भी हरी नहीं है।
Harish Rawat Vs Puran Phartyal हरीश रावत को पहाड़ का नेता मांनने से ही इंकार
ये बात तो खुद हरीश रावत भी जानते हैं कि अगर सत्ता के शीर्ष पर फिर पहुंचना है तो जोड़तोड़ , साम दाम और कई दांवपेच चलने होंगे। इन सबके बीच कई बार सत्ता पर काबिज़ भाजपा के नेताओं के ज़ुबानी तीर भी हरीश रावत को असहज कर देते हैं। ताज़ा मामला चंपावत जनपद की लोहाघाट सीट से बीजेपी के विधायक और वर्तमान प्रत्याशी पूरन सिंह फर्त्याल के बयान से जुड़ा है जिसमें भाजपा विधायक ने हरीश रावत को पहाड़ का नेता मांनने से ही इंकार करते हुए उन्हें पलायन करने वाला नेता करार दिया है

Harish Rawat Vs Puran Phartyal भाजपा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने हरीश रावत पर किया ज़ुबानी हमला
पलायन करने वाले हरीश रावत सिर्फ बेटी के चुनाव में फंसे रहे – भाजपा विधायक
अल्मोड़ा की जनता के साथ हरीश रावत ने किया धोखा – पूरन सिंह फर्त्याल
पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रदेश में कहीं नहीं गए हरीश रावत – पूरन सिंह फर्त्याल
हरीश रावत को अब उत्तराखंड का नेता नहीं मनाता हूँ – पूरन सिंह फर्त्याल