harassment मैडम का मोमबत्ती काण्ड !

harassment ट्यूशन पढ़ने वाले बच्चे को हैंडराइटिंग की वजह से मैडम ने ऐसी सजा दी जो आपको भी द्रवित कर देगी। अगर आप भी अपने ट्यूशन पढ़ने भेजते है तो इस खबर को पढ़ लीजिये क्योंकि एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. यहां एक टीचर ने 8 साल के बच्चे को ऐसी सजा दी जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. टीचर द्वारा दी गई सजा कल्पना से परे है.बताया जा रहा है कि टीचर के पास एक 8 साल का मासूम बच्चा ट्यूशन पढ़ने के लिए जाता था. उस बच्चे का आरोप इतना था कि उसकी लिखावट अच्छी नहीं थी. बस इतना के लिए उससे नाराज टीचर ने जलती हई मोमबत्ती पर बच्चे की हाथ रख दी. जिससे बच्चे का हाथ जल गया.

टीचर ने बच्चे को दी अमानवीय सजा harassment

जिसके बाद अभिभावक ने टीचर के खिलाफ शिकायत की है और पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. मामले में पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है.बताया जा रहा है कि 8 साल का एक मासूम बच्चा टीचर के पास ट्यूशन पढ़ने जाता था. उस बच्चे का आरोप बस इतना था कि उसकी हैंडराइटिंग अच्छी नहीं थी. बस इसी बात पर टीचर ने उससे नाराज होकर बच्चे का हाथ जलती हुई मोमबत्ती पर रख दी. जिससे बच्चे का हाथ जल गया. जिसके बाद परिजनों ने टीचर के खिलाफ शिकायत की है और पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है.


पुलिस ने क्या बताया ?

पुलिस ने बताया कि पीड़ित बच्चा कक्षा 3 में पढ़ता है. वह जेपी डेक्स बिल्डिंग में रहने वाली मैडम के पास रोज़ाना ट्यूशन पढ़ने जाता था. जिस दिन यह घटना हुई, उस दिन पीड़ित बच्चे की बहन उसे ट्यूशन छोड़ने गई थी. टीचर ने रात में बहन को फोन करके कहा कि वह बच्चे को ले जा सकती है. घर पहुंचते ही बच्चे ने अपने पिता को सारी बात बताई. जिसके बाद बच्चे के पिता ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.