Heart Attack हार्ट अटैक एक दम होने वाली ऐसा शारीरिक घटना है, जिसके कारण व्यक्ति मौत की दहलीज तक पहुंच जाता है। गलत खान-पान और लाइफस्टाइल न केवल अधिक उम्र बल्कि 30 साल की उम्र वाले लोग भी अटैक का शिकार हो रहे हैं। हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट कब, किसे और कहां आ जाए इस बारे में कहा नहीं जा सकता। हालांकि ज्यादातर मामलों में लोगों को बाथरूम में ही अटैक आने की खबर सुनने को मिलती है। कई नामी हस्तियां जैसे श्रीदेवी, को भी बाथरूम में ही अटैक आने की खबरें सुनी गई थी। क्या आपने कभी सोचा है कि बाथरूम में ही ज्यादातर अटैक क्यों आता है। चलिए आपको बताते हैं कि बाथरूम में क्यों ज्यादा पड़ता है दिल का दौरा…
नहाते वक्त ब्लड प्रेशर का बढ़ना या घटना Heart Attack
नहाते वक्त शरीर का ब्लड प्रेशर प्रभावित होने की वजह से अटैक आ सकता है, जिसका कारण.
. अचानक गर्म या ठंडा पानी के नीचे जाना
. बॉडी को साफ करने में ज्यादा जोर लगाना
. जल्दबाजी या दोनों पैरों के सहारे ज्यादा देर तक बैठकर नहाना
. बॉथटब में ज्यादा देर बैठे रहने की वजह से हार्ट रेट और धमनियों पर असर पड़ता है, जिससे हार्ट अटैक व कार्डियक अरेस्टकी संभावना बढ़ जाती है।
सिर पर ठंडा पानी डालना
एक्सपर्ट के मुताबिक, स्नान करते समय पहले तलवे, फिर सिर और उसके बाद बाकी हिस्सों पर पानी डालना चाहिए। दरअसल, जब ठंडा पानी सीधा सिर पर पड़ता है तो ब्लड प्रेशर कम हो जाता है जो हमारे लिए घातक साबित हो सकता है।
टॉयलेट का ज्यादा प्रेशर खतरनाक
एक्सपर्ट बताते हैं कि हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट का संबंध ब्लड सर्कुलेशन से भी होता है। शरीर की पूरी कार्यप्रणाली ब्लड सर्कुलेशन पर डिपेंड होती है। मगर, इंडियन टॉयलेट यूज करते समय लोग अधिक प्रेशर लगाते हैं या ज्यादा देर बैठे रहते हैं। इससे ब्लड सर्कुलेशन पर असर पड़ता है, जिससे दिल की धमनियों तक खून का दौरा बाधित हो जाता है। इसके कारण भी हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट हो सकता है।
फ्रेंडशिप मैरिज में ऐसा वैसा कुछ नहीं होता https://shininguttarakhandnews.com/friendship-marriage-kya-hai/