धर्मशाला: धर्मशाला के तपोवन में 18 दिसंबर को शुरू हुआ हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र(Himachal Assembly Winter Session) आज समाप्त हो गया. विधानसभा का शीतकालीन सत्र समाप्त होने के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने मीडिया से बातचीत की और शीतकालीन सत्र की उपलब्धता 106 प्रतिशत बताई. उन्होंने सभी सदस्यों का इस सदन में भाग लेने के लिए धन्यवाद किया.
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा, “इतने कम समय में भी हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र(Himachal Assembly Winter Session) में ज्यादा से ज्यादा चर्चा हुई. वहीं, शीतकालीन सत्र की उत्पादकता 106 प्रतिशत रही. सदन की कार्यवाही के दौरान करीब 27 विषयों पर इस दौरान चर्चा हुई”.
उन्होंने कहा कि इस सत्र में सत्ता पक्ष को नौ घंटे और विपक्ष को साढ़े आठ घंटे का समय दिया गया. पहली बार शून्यकाल की शुरुआत हुई, जो अपने आप में इतिहास बना और यह बहुत अच्छा फैसला था. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रयास किया जाएगा कि दोनों दलों के बीच एक कैमरा प्रोसीडिंग हो. ताकि खुल के चर्चा हो सके.
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को क्रिसमस और नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दी. कुलदीप पठानिया ने कहा कि आने वाले समय मे सदन में दोनों सभी राजनीतिक दल इकट्ठे बैठ कर जनहित के मुद्दों पर आम सहमति बनाएंगे और उसे चर्चा में शामिल किया जाएगा. ऐसा प्रबंधन संसद की नियमावली में है और मीडिया को इस चर्चा में शामिल नहीं किया जा सकता है. इसका फायदा हिमाचल प्रदेश के आम जनमानस को होगा.

