Husband Wife Viral ग़ज़ब कांड में पत्नी ने पकड़ा पति का झूठ

Husband Wife Viral आजकल सोशल मीडिया पर कपल्स के वीडियो खूब वायरल होते हैं। कभी प्यार भरे तो कभी नोकझोंक से भरे। लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है, उसमें हंसी भी है। प्रैंक भी और पति की ऐसी हालत होती है कि देखने वाले अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे। दरअसल, एक पत्नी ने अपने ही पति पर छोटा सा प्रैंक किया, और फिर जो हुआ वो इंटरनेट पर छा गया। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो Husband Wife Viral 

वीडियो में दिखता है कि पत्नी अपने पति के पास बैठी है और उसे एक लड़की की सोशल मीडिया प्रोफाइल दिखाती है। वो बड़े मासूम चेहरे से पूछती है, “अच्छा बताओ इस लड़की को जानते हो क्या?” पति महाशय, जिनका कॉन्फिडेंस आसमान पर होता है, बिना एक सेकंड सोचे बोल पड़ते हैं। “हां हां, बताया तो था ना। ये बुआ की लड़की है मेरी। हम दोनों बचपन में पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ते थे, तुम्हें बताया नहीं था क्या?” अब जरा सोचिए, जिस आत्मविश्वास से ये झूठ बोला गया, उसे देखकर कोई भी धोखा खा जाए।

Husband Wife Viral

पत्नी ने पति पर दागे सवाल

पत्नी ने फिर दूसरा सवाल दागा, “अच्छा, देखने में कैसी लगती है?” अब तो जनाब और भी जोश में आ गए। बोले, “देखने में कैसी होगी। घर की लड़की है, ठीक-ठाक है। तुम शक कर रही हो क्या? हर दो दिन में एक लड़की की आईडी लेकर आ जाती हो।” यानी अब तो मामला उल्टा पत्नी पर डाल दिया। लेकिन असली ट्विस्ट तब आया जब पत्नी मुस्कुराते हुए बोली, “अरे ये मेरी फेक आईडी है।” ये सुनते ही पति का चेहरा देखने लायक था। पूरा कॉन्फिडेंस छू-मंतर और उनके एक्सप्रेशन ऐसे जैसे किसी ने उनके पैरों तले से जमीन खींच ली हो। इंटरनेट पर यही रिएक्शन लोगों को खूब गुदगुदा रहा है।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस

यह मजेदार वीडियो X पर @ureshian नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा गया, “कॉन्फिडेंस लेवल देख रहे हो हमारे सर का।” और सच में सर का कॉन्फिडेंस तो इतना ऊंचा था कि चांद को छूने निकला था, लेकिन दो सेकंड में धड़ाम से नीचे आ गिरा। वीडियो वायरल होते ही यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स की झड़ी लगा दी। एक यूजर ने लिखा, “कॉन्फिडेंस ऐसा हो तो आदमी कहीं भी अटक सकता है।” दूसरे ने मजाक में कहा, “जब ओवरकॉन्फिडेंस सर पर चढ़ जाए, तो यही हाल होता है।” तीसरे ने लिखा, “सर का आत्मविश्वास तो हद पार कर गया, अब घर में सजा भी पक्की है।” वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया, “भाई, अब बुआ की बेटी भी घर में आकर पूछेगी कि मेरा नाम कहां से आया।”