IAS Abusing Video अफसरशाही जब नशा बनकर दिमाग पर चढ़ जाती है तो मर्यादा और इंसानियत भूल जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ बिहार में जहाँ के वरिष्ठ IAS अधिकारी केके पाठक का डिप्टी कलेक्टर को गाली देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया। विवाद चल ही रहा था कि केके पाठक का एक और वीडियो सामने आ गया है, जिसमें वह अधिकारियों पर गालियों और अपशब्दों की बौछार कर रहे हैं।
IAS Abusing Video सीनियर आईएएस का गाली देने का वीडियो वायरल

- IAS Abusing Video मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव और विभाग के महानिदेशक केके पाठक अधिकारियों पर भड़कते हुए अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। वो कह रहे हैं कि सब निकम्मे हैं। बिना मां-बहन पीए किसी को अकल नहीं आती है। हटाओ साले सभी कॉपरेटिव को हम खुद से सब कुछ बाटेंगे। इसके आगे वह कहते हैं कि सब साले सर सर सर सर.. करते रहते हैं कि सर करेंगे, सर करेंगे, सर करेंगे साले सभी तो यहां पर सब सर ही हैं.. बिहार में आम आदमी कौन है।
- IAS इसी दौरान केके पाठक किसी अधिकारी पर भड़कते हुए कहते हैं कि उल्लू का …, इडियट, गधा…सब के सब निकम्मे हैं गधे हैं। रोहतास के अधिकारी के लिए कहते हैं कि कहां मर गया रोहतास? बिक्रमगंज के अधिकारी से कह रहे हैं कि जो कोऑपरेटिव का बंदर बैठा हुआ है, उसको ले जाकर टेकओवर करो। सोशल मीडिया पर केके पाठक का यह वीडियो वायरल हो रहा है जो आम जनता में एक गलत सन्देश भी दे रहा है।
उम्मीद और आस के इंतज़ार में जोशीमठ https://shininguttarakhandnews.com/joshimath-update-news/