देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –

Ideal Police Officer देहरादून के इंडस्ट्रियल इलाके सेलाकुई में उत्तराखंड पुलिस और फायर कर्मियो ने आपदा के इस संकट में एक बार फिर खाकी का फर्ज निभाया और नदी के बीच भंवर मे फंसे 5 पुरुष और 5 महिलाओ को रैस्कूयू कर नदी के तेज बहाव से बाहर निकाल उनकी जान बचाई है। हांलाकि although इस बीच तेज़ और सटीक नेतृत्व करते हुए खुद फील्ड में एक्टिव रहने वाले एसओ मोहन सिंह ने कमान संभाली और रेस्क्यू को कामयाब बनाया। जिनकी अब इलाके में वाहवाही हो रही है।
Ideal Police Officer जनता के बीच मोहन सिंह की है लोकप्रिय छवि

बीती शाम 8 बजे थाना सेलाकुई पर एमडीटी व सीटी कंन्ट्रोल रूम से सूचना मिली कि अकबर कालोनी राजा के ढाबा के पास सेलाकुई मे 8-10 महिला पुरुष नदी मे फंसे हुए है तथा कुछ लोग नदी के बहाव मे बह गये है सूचना मिलते ही तुरन्त थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई मोहन सिंह सक्रिय हुए और बेहद तेजी से चीता फोर्स के साथ आवश्यक राहत एवं बचाव उपकरणो के घटना स्थल के लिए रवाना हुए, और फायर सर्विस सेलाकुई को घटना स्थल पर पहूंचनेके आदेश दिए।

बेहद कम समय मे पूरी रेस्क्यू टीम घटना स्थल पर पहुंची तो सारना नदी के बीच बहाव मे 9 लोग जिसमे 4 स्त्री व 5 पुरुष थे और एक लडकी के नदी मे बह जाने की उन्हें सूचना मिली, लेकिन but घटना स्थल पर स्थानीय व्यक्तियो के साथ ड्रैगन लाईट की मदद से नदी मे बहती लडकी को खोजते हुए करीब 100 मीटर आगे गये तो एक लडकी महबिश पुत्र कमरुद्दीन जो नदी के बीच मे फंसी हुई थी उसको तत्काल रैस्क्यू कर तत्काल नजदीकी अस्पताल मेडिकेयर मे भर्ती कराया गया। हांलाकि although सारना नदी के बीच मे फंसे व्यक्तियो को पहले नदी मे रस्से डाल कर रैस्क्यू किया गया लेकिन but सारना नदी का जल स्तर अत्यधिक तेज होने के कारण रस्सो से नदी मे फंसे व्यक्तियो तक पहूंच पाना मुमकिन नही हो पाया।

इसके बाद अनुभव का इस्तेमाल करते हुए SO मोहन सिंह ने स्थानीय स्तर पर जे.सी.बी मशीन और ट्रैक्टरो को मंगाया और खुद जे.सी.बी मशीन व ट्रैक्टरो को आपस मे जोडते हुए उपकरणो की मदद से सारना नदी मे फंसे व्यक्तियो के पास पहुंचे और संयुक्त रैस्क्यू कर स्थानीय पुलिस टीम द्वारा सारना नदी मे फंसे सभी स्त्री और पुरुषो की जान बचाई…
दरअसल actually नदी मे फंसे व्यक्तियो से पूछताछ करने पर जानकारी हुई कि वह सेलाकुई सिडकुल से ड्यूटी समाप्त होने के बाद नदी के रास्ते शंकरपुर सहसपुर रहे थे लेकिन but जैसे ही वह बीच नदी मे पहुंचे तो अचानक से नदी का जल स्तर बढ गया औऱ दोनो तरफ से अत्यधिक पानी आ गया जिससे सभी लोग बीच मे फंस गये तथा लडकी महबिश नदी मे जो सबसे आगे चल रही थी वह तेज बहाव मे बह गयी। हांलाकि although आवश्यक रैस्क्यू कर सभी को समय रहते स्थानीय पुलिस व फायर सर्विस द्वारा नदी से बाहर निकाला गया। इसके बाद लीगों और पीड़ितों ने टीम को शुक्रिया करते हुए इस तेज़ रेस्क्यू करने वाले टीम लीडर मोहन सिंह को उनकी जान बचाने के लिए दिल से बधाई दी।