Imposes Bizarre Fines घर की साफ़ सफाई रखना , किचेन , बेडरूम ड्राइंगरूम को चमकाए रखना सब चाहते हैं इसके लिए बाकायदा सर्वेंट भी रखते हैं लेकिन शुक्र मनाइए कि आप चीन में नहीं हैं, वरना बुनियादी घरेलू कामों को नजरअंदाज करने पर यहां आप पर भारी जुर्माना भी लग सकता है. हालांकि, सिचुआन के पुगे जिले के इस फैसले ने सोशल मीडिया पर खूब हंगामा मचाया हुआ है. लोग स्थानीय प्रशासन के फैसले का जमकर विरोध कर रहे हैं.
यहां बिस्तर गंदा और खाने के तरीके पर भी है फाइन Imposes Bizarre Fines

घर को साफ-सुथरा और व्यवस्थित रखना बेहद जरूरी होता है. क्योंकि, आपके यहां आने वाले लोग यह देखकर ही अनुमान लगाते हैं कि आप कितने हाइजेनिक और कितने व्यवस्थित हैं. हालांकि, गंदगी में रहने को लेकर आप पर कभी कोई जुर्माना नहीं लगता है. लेकिन एक देश ऐसा भी है, जहां अगर आपने बुनियादी घरेलू कामों को नजरअंदाज किया तो आप पर जुर्माना भी ठोका जा सकता है.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, चीन के सिचुआन प्रांत के पुगे काउंटी में एक नई पॉलिसी बनाई गई है. जिसके तहत अगर किसी के घर में बुनियादी घरेलू कामों का अभाव दिखा, तो उन पर अब जुर्माना लगाया जाएगा. पुगे जिले के अधिकारियों का कहना है कि वे उन लोगों पर अब 1.4 डॉलर का जुर्माना लगाएंगे, जो अपना बिस्तर ठीक नहीं करते हैं या बर्तन बिना धोए ही छोड़ देते हैं. इतना ही नहीं, खाने के दौरान लोगों के बैठने के स्टाइल का भी जिक्र किया गया है. इसमें कहा गया है कि अगर वे उकड़ू बैठकर खाते हैं, तो उन पर 2.8 डॉलर का अतिरिक्त जुर्माना लगाया जाएगा.
स्थानीय प्रशासन की मानें, तो उनका मकसद लोगों के रहन-सहन के तरीके को बेहतर करना है. अधिकारियों ने कुल 14 कैटेगरी की एक सूची बनाई है, जिनमें जुर्माने का प्रावधान है. वे घरों का औचक निरीक्षण करेंगे. फिर जुर्माने पर फैसला लेंगे. इस दौरान लोगों के घरों में मकड़ी के जाले, अव्यवस्थित चीजों और गंदगी की जांच की जाएगी. अगर कोई गलती दोहराता हुआ पाया गया, तो जुर्माना दोगुना करने का भी प्रावधान है.
इस घोषणा को लेकर चीनी सोशल मीडिया पर नई बहस छिड़ गई है. एक यूजर का आरोप है कि ऐसा करके स्थानीय प्रशासन लोगों की निजी जिंदगी में दखल देने की कोशिश कर रहा है. यूजर ने तंज कसते हुए लिखा है, प्रशासन ये देखना चाहता है कि आपने अपना बिस्तर ठीक किया है या नहीं? वहीं दूसरे यूजर ने जुर्माने की मंशा पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि धन उगाही का प्रशासन ने नया तरीका ईजाद किया है. हालांकि, कुछ यूजर्स इसके समर्थन में भी नजर आए.
जर्मनी और पोलैंड के बेऔलाद दंपती करेंगे उत्तराखंड में तपस्या ! https://shininguttarakhandnews.com/couples-ritual-for-children/