Special Report By : Anita Tiwari , Dehradun
India Population Projections देश की सबसे बड़ी समस्या है तेज़ी से बढ़ती आबादी , यही वो वजह है जिसके कारण बेरोजगारी , मंहगाई और हर क्षेत्र में कम्प्टीशियन बढ़ता जा रहा है। लेकिन अच्छी खबर ये है कि देश समझदार हो रहा है , ख़ास कर युवा जागरूक और जनसंख्या नियंत्रण को लेकर गंभीर हो रहे हैं। यही वजह है कि दुनियाभर की अनुमानित बढ़ती जनसंख्या अगले कुछ दशकों में तेज़ी से कम होगी और सबसे अच्छी खबर भारत के लिए है जहाँ गिरावट का आंकड़ा लगभग 30 करोड़ बताया जा रहा है।
India Population Projections भारत में 29 करोड़ लोग कम हो जाएंगे

- India Population Projections बढ़ती हुई जनसंख्या से जूझ रही दुनिया के लिए अच्छी खबर है। दुनिया की आबादी अगली सदी में कम होने वाली है। एक ताजा स्टडी में अनुमान लगाया गया है कि पृथ्वी की कुल आबादी साल 2064 में 9.7 अरब तक पहुंचकर अपने चरम पर पहुंच जाएगी। इसके बाद साल 2100 में यह घटकर 8.79 अरब रह जाएगी। लैंसेट मेडिकल जर्नल की इस रिपोर्ट के मुताबिक सदी के अंत तक भारत में 29 करोड़ लोग कम हो जाएंगे।

- India Population Projections तेजी से बूढ़े हो रहे चीन में तो साल 2100 तक आधी जनसंख्या घट चुकी होगी। वहां वर्तमान में 140 करोड़ के मुकाबले 66.8 करोड़ घटकर सिर्फ 74 करोड़ आबादी रहने का अनुमान है। वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी ने कहा है कि जनसंख्या गिरने का जो ट्रेंड शुरू होगा, उसे बदला नहीं जा सकेगा। ये दावा संयुक्त राष्ट्र (UN) के उस अनुमान से उलट है, जिसमें कहा गया था कि वर्ष 2100 तक दुनिया की आबादी 11 अरब तक पहुंच जाएगी। फिलहाल दुनिया की आबादी 8 अरब से नीचे है। चीन, भारत, अमेरिका, पाक सबसे ज्यादा आबादी वाले देश हैं।
India Population Projections महिलाओं की शिक्षा से बदलाव

- एक्सपर्ट्स शहरीकरण के साथ-साथ महिलाओं के शिक्षित होने, काम करने और बर्थ कंट्रोल के साधनों तक बेहतर पहुंच होने को जनसंख्या कम होने की वजह बताते हैं। साल 1960 में दुनियाभर में एक महिला औसतन 5.2 बच्चों को जन्म देती थी। आज आंकड़ा 2.4 बच्चों पर आ पहुंचा है। साल 2100 तक ये 1.66 तक पहुंच जाएगा।

अफ्रीका में बढ़ेगी आबादी, यूरोप, अमेरिका में घटेगी
India Population Projections रिपोर्ट में कहा गया है कि यूरोप की तरह एशिया और दक्षिण अमेरिका में जनसंख्या गिरनी शुरू हो जाएगी। हालांकि, अफ्रीका में जनसंख्या बढ़नी जारी रहेगी, पर बढ़ने की गति धीमी होगी। नाइजीरिया में 58 करोड़ लोगों के बढ़ने की संभावना है।
Must Read This – लिपस्टिक का फूल खिला
https://shininguttarakhandnews.com/rare-lipstick-plant-news/
This website exceedingly has all of the low-down and facts I needed there this thesis and didn’t positive who to ask.
I am in fact enchant‚e ‘ to glance at this blog posts which consists of tons of useful facts, thanks towards providing such data.
I am in point of fact happy to glance at this blog posts which consists of tons of useful facts, thanks for providing such data.
buy facebook ads account sell pre-made account sell account
buy facebook accounts for ads account trading platform account buying service