Indiresh Hospital मानवता का मरहम बना इंद्रेश अस्पताल

Indiresh Hospital जब लोग दर्द से कराह रहे थे , जब आपदा पीड़ित मदद की खातिर टकटकी लगाए मददगारों की राह ताक रहे थे और जब आसमान से आफत की बारिश ने जन जीवन तबाह कर दिया था उस चुनौती भरे हालात में एक बार फिर मानवता की सेवा करने के लिए सामने आया एसजीआरआर यूनिवर्सिटी और श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल , आइये खबर में बताते हैं कैसे राहत पहुंचा रहा है श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल

दवाइयां-मेडिकल सहायता लेकर सहस्त्रधारा पहुँची टीम Indiresh Hospital


सहस्रधारा क्षेत्र में बादल फटने से उपजी आपदा के बीच जब हालात कठिन हो गए, तब एस जी आर आर यूनिवर्सिटी एवम श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की मेडिकल टीम लोगों के लिए राहत और उपचार का सहारा बनी। श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तत्काल आदेश जारी कर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की एक टीम रवाना की. राहत टीम ने प्रभावितों तक दवाइयाँ, टीकाकरण और प्राथमिक उपचार पहुँचाया।

मंगलवार सुबह आपदा की जानकारी मिलते ही श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी प्रशासन एवम श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल प्रशासन सक्रिय हुआ और आपदा राहत कार्य के लिए चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ व एम्बुलेंस सेवा के साथ टीम को सहस्रधारा रवाना किया गया। टीम ने सहस्रधारा और आसपास के क्षेत्रों में पहुँचकर दवाइयाँ वितरित कीं, घायलों की मरहम-पट्टी की और जरूरतमंदों को टीके लगाए।


श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल प्रशासन ने जानकारी दी कि बादल फटने की वजह से सहस्रधारा के कुछ हिस्सों में विषम परिस्थितियाँ बन गई थीं। ऐसे समय में लोगों को तुरंत राहत और चिकित्सा सहायता पहुँचाना जरूरी था। टीम ने मौके पर पहुँचकर न सिर्फ दवाइयाँ दीं बल्कि प्रभावितों का मनोबल भी बढ़ाया। इस पहल से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और आपदा की घड़ी में अस्पताल प्रशासन की तत्परता की सराहना की।


इस सम्बन्ध में रायपुर विधायक उमेश शर्मा काउ एवम श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज के मध्य फ़ोन पर बात हुई. क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि वह आपदा क्षेत्र प्रभावितों से नियमित सम्पर्क बनाये हुए हैं… उन्होंने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल एवम श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी की टीम का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में जब भी आपदा आती है, श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी एवम श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की टीम सबसे पहले राहत व बचाव कार्यों में अग्रसर होकर सहयोग देती है। उन्होंने श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी के माननीय प्रेसिडेंट श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपदा प्रभावितों की सेवा और सहायता में श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी एवम अस्पताल द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय और अनुकरणीय हैं।