देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
ips kuhu garg तो क्या देश की जानी मानी बैडमिंटन खिलाड़ी और पूर्व डीजीपी उत्तराखंड आईपीएस अशोक कुमार की बेटी अफसर बनकर पूरा करने वाली है पिता का सपना ? क्या माँ अलकनंदा अशोक की तरह वो भी देश और समाज के लिए अपने जीवन को नयी दिशा देने वाली है ? हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा का जब फाइनल रिजल्ट जारी किया तो पता चला कि शानदार कार्यकाल को पूरा करने वाले स्पोर्ट्स लवर और पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी कुहू गर्ग ने आईपीएस की परीक्षा पास कर ली है वहीँ हरिद्वार की अदिति तोमर ने 247वी रैंक हासिल की है। अदिति के भाई असिस्टेंट कमिश्नर हैं। आपको यहाँ ये भी बता दें कि बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप खेल चुकी कुहू ने 178 रैंक हासिल की है।
खेल के प्रति समर्पित हैं पूरा परिवार ips kuhu garg

पिछले साल 30 नवंबर को आईपीएस अशोक कुमार ने उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया था। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उत्तराखंड के पूर्व महानिदेशक अशोक कुमार अग्रवाल को सोनीपत जिले के मोतीलाल नेहरु स्पोर्ट्स युनिवर्सिटी का कुलपति नियुक्त किया है। पूर्व महानिदेशक का पूरा परिवार खेलों में रूचि रखता है। बेटी कुहू गर्ग बेडमिन्टन के क्षेत्र में जानी मानी खिलाडी हैं तो पत्नी अलकनंदा भी आल इंडिया ओलंपिक संघ की संयुक्त सचिव हैं। अब वर्ष 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार को हरियाणा के राई स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज की बागडोर दी गयी है।
आपको यहाँ ये भी बताए दें कि स्टार खिलाड़ी कुहू एक भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी है, जिसने विश्व चैंपियनशिप और एशियाई चैंपियनशिप में भारतीय बैडमिंटन टीम का प्रतिनिधित्व किया है और 4 स्वर्ण पदक सहित 13 अंतरराष्ट्रीय पदक जीते हैं। बेटा शाश्वत अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है।