
Jai Jai Shivshankar Dance बॉलीवुड के गाने और यहां के डांस भारत में ही नहीं सरहद पार भी काफी लोकप्रिय हैं. इसकी बानगी समय-समय पर देखने को मिल जाती है. इसी कड़ी में हाल ही में एक लड़के का वीडियो वायरल हुआ है जो बॉलीवुड गाने पर डांस स्टेप करता नजर आ रहा है. इसमें लड़के ने बड़े ही जोशीले अंदाज में अभिनेता रितिक रोशन के स्टेप को कॉपी किया है.
Jai Jai Shivshankar Dance ‘हम हीरो बनकर नाचेंगे’

Jai Jai Shivshankar Dance दरअसल, इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर लड़के ने ही पोस्ट किया है. उसने कैप्शन में लिखा है हम हीरो बनकर नाचेंगे. उसने लोगों को गेस करने के लिए कहा है कि यह गाना किस मूवी का है. उसकी पोस्ट से यह पता चला है कि लड़का एक शादी में डांस कर रहा है और यह शादी अमेरिका में हो रही है. इसके साथ ही उसने कई हैशटैग का भी जिक्र किया है.
Jai Jai Shivshankar Dance इस वीडियो में दिख रहा है कि लड़का एक डांस फ्लोर पर कुर्ता और पायजामा पहन कर डांस कर रहा है. उसके आसपास काफी लोग खड़े हुए हैं और तालियां बजा रहे हैं. वह लड़का बॉलीवुड फिल्म वार के ‘जय जय शिव शंकर’ गाने पर अपना डांस दिखा रहा है. वह अभिनेता रितिक रोशन की स्टाइल को कॉपी कर रहा है और अच्छे से करने की कोशिश कर रहा है.जैसे ही यह वीडियो उसने पोस्ट किया, यह जमकर वायरल हो गया. लड़के इंस्टाग्राम हैंडल को देख कर लग रहा है कि लड़का कराची का रहने वाला है और अमेरिका की शादी में शामिल होने के लिए गया है. यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, लोग इस पर प्रतिक्रिया देने लगे. भारत के भी कई यूजर इस पर कमेंट कर रहे हैं.
Must Read – शादीशुदा लोगों का एप आ गया – https://shininguttarakhandnews.com/extra-marital-dating-app/
Часто читаю и слежу за выходом новостей на tellmi.ru.
Хотите быть в курсе событий? Читайте актуальные события в России и мире – сми
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.