देहरादून से आशीष तिवारी की विशेष रिपोर्ट –
Jaunsari Film अगर आपको अपनी मिट्टी अपनी परम्पराओं से प्यार है, अगर आप पारिवारिक सस्कारों के भावुक तानों बानों से महकती दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी को देखना, समझना चाहते हैँ तो यकीन मानिये जॉनसार बावर, जौनपुर रवांई, सिरमौर के रग में सराबोर पहली जौनसारी फीचर फिल्म “मैरै गांव की बाट” आपके लिए ही बनाई गईं है….
फ़िल्म मैरै गांव की बाट” दर्शकों के बीच आने को तैयार Jaunsari Film
देवभूमि उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत, बेहतरीन कहानी, दिल को छू लेने वाले संवाद और भावुक कर देने वाले अभिनय से सजी इस फ़िल्म पर लम्बे समय से कला, साहित्य और फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में गहरी रूचि रखने वाले के एस चौहान के दिमाग़ में मंथन चल रहा था… कॉन्सेप्ट, स्क्रिप्ट स्क्रीनप्ले और लोकेशन पर होमवर्क, टीमवर्क और प्री एंड पोस्ट प्रोडक्शन की मजबूत तैयारी के साथ बड़े ज़ोर शोर से शुरू हुई फ़िल्म निर्माण की प्रक्रिया ।
फ़िल्म में दिखेगी जौनसार संस्कृति की शानदार झलक
देवभूमि में दिलकश वादियों में अप्रैल, मई, जून और जुलाई में चार चरणों में इसकी शूटिंग पूरी हुई। अनुभवी के एस चौहान के नेतृत्व में टीम ने कम लागत और रिकॉर्ड समय में फील निर्माण पूरा किया और इस फिल्म की खास बात यह है कि इसके सभी कलाकार जौनसार बावर क्षेत्र के ही है।वहीं 25 नवम्बर को फ़िल्म की सेंसर स्क्रीनिंग हुई और सेंसर बोर्ड के सदस्य फ़िल्म में दिखाई गई जौनसारी संस्कृति को देखकर बेहद प्रभावित हुये। फ़िल्म का पहला टीजर रिलीज हो चुका है जिसको देखकर जौनसार बावर जौनपुर रवांई व हिमाचल क्षेत्र के लाखों दशकों में फ़िल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ी है। आपको बता दें की फ़िल्म में जौनसार बावर की संयुक्त परिवार की अवधारणा, नारी सम्मान परंपराओं का बेहद भावुक दृश्य पुरे फ़िल्म में आपको बांधे रखेगी..
एक गंभीर विषय को बड़े प्रभावशाली कहानी संवाद और घटनाक्रमों के ताने बाने के साथ फ़िल्म के रूप में उतारने वाले के एस चौहान , निर्माता आयुष गोयल और अभिनव चौहान ने पहाड़ी फ़िल्म इडस्ट्री में एक अभूतपूर्व योगदान दिया है… फ़िल्म का निर्देशन सुप्रसिद्ध निर्देशक अनुज जोशी ने किया है। गीत श्याम सिंह चौहान के हैं जबकि गायन सीताराम चौहान, अतर शाह, अज्जू तोमर, मीना राणा, परीमा राणा सितारा व अभिनव चौहान का है।
फ़िल्म में मुख्य भूमिका मे अभिनव चौहान, प्रियंका, अमित चौहान, आकृति जोशी, बालम, विक्रम, जीत सिंह चौहान, मधुबाला और श्रीचंद शर्मा आदि कलाकार हैं। चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में तनिष्क व आरुषि ने बेहतरीन अभिनय किया हैं। फ़िल्म का प्रदर्शन विकासनगर व देहरादून के बाद, दिल्ली, शिमला, पांवटा साहिब व हरिद्वार में भी किया जाएगा।