Kanyaka Parameswari Temple सोशल मीडिया पर आंध्र प्रदेश में स्थित 135 साल पुराने वासवी कन्याका परमेश्वरी मंदिर की चर्चा हो रही है जहां माता के भव्य दरबार को 6 किलोग्राम सोने, 3 किलोग्राम चांदी और 6 करोड़ रुपये करेंसी से सजाया गया.नवरात्रि को लेकर पूरे देश में धूम मची हुई है.देश को अलग-अलग इलाकों में माता की अलग-अलग तरीके से पूजा की जा रही है. ऐसा ही एक मंदिर इन दिनों चर्चा में है. जिसे 6 किलोग्राम सोने, 3 किलोग्राम चांदी और 6 करोड़ रुपये करेंसी से सजाया गया.
Kanyaka Parameswari Temple सोने-चांदी से माता के भव्य दरबार का श्रृंगार,

- Kanyaka Parameswari Temple हम बात कर रहे हैं आंध्र प्रदेश में स्थित 135 साल पुराने वासवी कन्याका परमेश्वरी मंदिर जिसे इतने भव्य तरीके से सजाया गया है कि इसकी चर्चा पूरे देश में है, करेंसी नोट मंदिर की दीवारों और फर्श पर चिपकाए गए है.इनमें 500, 200, 100, 50, 20 और 10 रुपये के नोट शामिल हैं. गौरतलब है कि मंदिर को इस तरीके से सजाने की परंपरा 20 सालों से नवरात्रि के दौरान मंदिर को सोना और कैश से सजाने की परंपरा चली आ रही है.
- Kanyaka Parameswari Temple इसके अलावा नवरात्रि के मौके पर दशहरा मेला का आयोजन किया जाता है. जहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रहती है. ऐसा माना जाता है कि ‘देवी नवरात्रि उस्तावलु’ के अवसर पर देवी को दिया गया नकद और सोना उनके लिए भाग्यशाली साबित होगा और उनके व्यवसाय में सुधार में मदद करेगा.दशहरा के बाद उन आभूषणों और करेंसी के इस्तेमाल के बारे में पूछे जाने पर मंदिर समिति ने बताया, “यह सबकुछ सार्वजनिक दान का हिस्सा है, इसलिए पूजा के बाद पूजा समाप्त होने के बाद इसे वापस कर दिया जाएगा.यह मंदिर ट्रस्ट के पास नहीं जाएगा.” आपकी जानकारी के लिए बता दें बीते साल ही 11 करोड़ रुपये की लागत से मंदिर के जीर्णोद्धार का काम पूरा किया है.
जेल का मज़ा अब सिर्फ 500 रूपये में https://shininguttarakhandnews.com/jail-tourism-haldwani-news/