Kaun Banega Saikdapati कौन बनेगा करोड़पति, टेलिविजन के इस पॉपुलर क्विज प्रोग्राम से करोड़ों लोग परिचित हैं. इसी लोकप्रिय कार्यक्रम को आधार बनाकर महाराजगंज के एक स्कूल के शिक्षक ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन में सुधार के लिए ‘कौन बनेगा सैकड़ापति’ का आयोजन किया.
Kaun Banega Saikdapati 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक का है इनाम

- Kaun Banega Saikdapati उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को लेकर कई नकारात्मक बातें आप कह-सुन सकते हैं. लेकिन, कई बार ऐसी खबरें भी सामने आती हैं जो अत्यंत प्रशंसनीय होते हैं. ऐसा ही समाचार महाराजगंज से सामने आया है जिसमें विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण को लेकर शिक्षक का समर्पण साफ नजर आ रहा है. दरअसल, निचलौल तहसील के प्राथमिक विद्यालय, रौतार के एक सहायक अध्यापक जावेद आलम ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की तर्ज पर विद्यालय में ‘कौन बनेगा सैकड़ापति’ कार्यक्रम का आयोजन किया. इसकी खबर सोशल मीडिया में आने के बाद लोग शिक्षक की काफी प्रशंसा कर रहे हैं…

- Kaun Banega Saikdapati ‘कौन बनेगा सैकड़ापति’ का उद्देश्य विद्यालय में बच्चों को हिंदी अंग्रेजी, गाणित और विज्ञान विषय के जानकारी के साथ-साथ खेल-खेल में उच्चस्तरीय जानकारियां देना है. सरकारी स्कूल के एक शिक्षक के द्वारा छात्रों के शिक्षा के स्तर में सुधार लाने का यह नायाब प्रयास है. यहां टीचर बच्चों को मशहूर टीवी सीरियल ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की तरह ही ‘कौन बनेगा सैकड़ापति’ में हॉट सीट पर बैठाकर उनके सब्जेक्ट और जनरल नॉलेज के सवाल पूछते हैं. सही जवाब बताने पर 10 से 100 रुपये तक की धनराशि भी देते हैं.

- Kaun Banega Saikdapati शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के कई प्रयास सामने आते हैं, जिसमें शिक्षकों का भी काफी योगदान रहता है. कुछ ऐसा ही प्रयास महराजगंज जिले के एक सरकारी स्कूल के शिक्षकों द्वारा देखा जा रहा है. यहां टीचर बच्चों को मशहूर टीवी सीरियल “कौन बनेगा करोड़पति” के तर्ज पर हॉट सीट पर बैठाकर उनके सब्जेक्ट और जनरल नॉलेज के सवाल पूछते हैं. सही जवाब बताने पर धनराशि भी देते हैं.

- Kaun Banega Saikdapati ‘कौन बनेगा सैकड़ापति’ में शिक्षक बच्चों से सवाल पूछते हैं. सही जवाब देने पर 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक का इनाम दिया जाता है. इसके साथ ही विद्यालय के क्लासरूम में ‘जादू’ भी आता है, जो बच्चों से सवाल-जवाब करता है. शिक्षक के इस प्रयास से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ने के साथ ही उनका बौद्धिक विकास और ज्ञान भी बढ़ रहा है…
मोदी सरकार ने खत्म किया ड्राइविंग टेस्ट ! https://shininguttarakhandnews.com/driving-licence-new-rules/
Профессиональный сервисный центр по ремонту бытовой техники с выездом на дом.
Мы предлагаем:ремонт крупногабаритной техники в москве
Наши мастера оперативно устранят неисправности вашего устройства в сервисе или с выездом на дом!