leader heart attack बेंगलुरु के प्रेस क्लब में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ़्रेंस चल रही थी, बोलते हुए एक कांग्रेस नेता औचक बेहोश हो गए, उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई, डॉक्टर ने वजह बताई, दिल का दौरा। स्थानीय मीडिया रपटों के मुताबिक़, मृतक का नाम सीके रविचंद्रन है, कोलार के रहने वाले हैं, फ़िलवक़्त आरआर नगर के चन्नासांद्रा में रह रहे थे, एक प्राइवेट स्कूल चलाते थे, इसके साथ ही कांग्रेस अभियान समिति के सदस्य थे।
कांग्रेस नेता की मौके पर मौत leader heart attack

कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत ने एक घोटाले के सिलसिले में राज्य के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के ख़िलाफ़ मुक़दमा चलाने की अनुमति दी थी, स्टेट यूनिट के पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक संघ ने इस अनुमति के ख़िलाफ़ प्रेस क्लब में एक कॉन्फ्रेंस रखी थी, पीपल्स स्ट्रगल और कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि के तौर पर सीके रविचंद्रन ने भी हिस्सा लिया। हार्ट अटैक का देखिये साभार लिया गया लाइव वीडियो – https://twitter.com/i/status/1825551224462000136

वो माइक पर बोल ही रहे थे कि अचानक उनका फ़ोन नीचे गिर गया, एक हाथ में मोबाइल, दूसरे में एक पन्ना, उनके हाथ से छूटने लगे, फिर वो अपनी कुर्सी समेत आगे की तरफ़ गिर गए। हाईग्राउंड्स पुलिस के मुताबिक़, उन्हें कनिंघम रोड को फ़ोर्टिस अस्पताल पहुंचाया गया, मगर इससे पहले ही उनकी मौत हो गई।

