Love Jihad Case उत्तर प्रदेश में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है। विवाहिता को आरोपी आरिफ ने अभय बनकर अपने प्रेम जाल में फंसाया, उसे अपने साथ अंबाला ले गया। अंबाला पहुंचने पर पता चला कि यह अभय नहीं बल्कि आरिफ है। 25 दिनों तक आरिफ विवाहिता के साथ यौन शोषण किया, जहां उसका अश्लील वीडियो और फोटो बनाए। आरोप है कि विवाहित महिला को जबरदस्ती बुर्का भी पहनाया। किसी तरह विवाहिता पति के संपर्क में आने के बाद घर वापस आई। पूरा मामला सामने आने के बाद अंबाला से वापस आई। एसपी ने कहा पूरी तरह से लव जिहाद का मामला है। मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।
Love Jihad Case रेप, जबरन पहनाया बुर्का, वीडियो बनाए

रॉन्ग नंबर से शुरू हुई दोस्ती फिर…
Love Jihad Case देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विवाहिता को अप्रैल महीने में आरिफ पहले अभय बनकर विवाहिता को जाल में फंसाया। विवाहिता के नंबर पर गलत नंबर से फोन आया। कुछ दिनों तक फोन पर बात हुई और दोस्ती हो गई और दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। इसी बीच आरिफ मिर्जापुर आया और विवाहिता को लेकर अंबाला चला गया।

ऐसे सामने आया काला सच
Love Jihad Case अंबाला जाने के बाद विवाहिता को पता चला कि यह अभय नहीं बल्कि आरिफ है। आरिफ ने विवाहिता से 25 दिनों तक दुष्कर्म किया। आरिफ के कुकर्मों में उसकी बहन साथ में रही। पति ने विवाहिता के दूसरे के साथ जाने को लेकर शिकायत पुलिस को दर्ज कराई। वापस आने के बाद पुलिस की पूछताछ में विवाहिता ने बताया कि वो अंबाला नौकरी की तलाश में गई थी, जहां नौकरी न मिलने पर वापस आ गई।
पति के फोन पर आया अश्लील वीडियो, खुल गया मामला
Love Jihad Case कुछ दिनों के बाद पति के फ़ोन पर अश्लील वीडियो आया, जहां धमकी दी गई। पति ने इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने विवाहिता से पूछताछ शुरू की। पूछताछ में विवाहिता ने बताया कि फ़ोन से बातचीत शुरू होने पर अभय नाम बताकर जाल में फसाया, जहां अपने साथ अंबाला लेकर गया और दुष्कर्म किया। विवाहिता ने बताया कि वहां पर ले जाकर बुर्का भी पहनाया गया।
एसपी बोले-पूरी तरह लव जेहाद का मामला
एसपी ने बताया कि जांच में सामने आया कि पत्नी को आरिफ से अभय बनकर प्रेम जाल में फंसाकर अंबाला ले जाया गया, जहां शारीरिक संबंध बनाए गए। इस दौरान उसका फोटो और वीडियो भी बनाए गए। विवाहिता ने पूछताछ में जबरदस्ती बुर्का पहनाने सहित अन्य गतिविधियां कराने की बात कही है। यह मामला पूरी तरह से लव जेहाद का है। महिला ने आरोपी युवक को सुल्तानपुर का निवासी बताया है। पुलिस मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई में जुटी है।
मिलिए असली अप्सरा उर्वशी से , जानिए रोचक कहानी https://shininguttarakhandnews.com/urvashi-mandir-chamoli/