Love Relationship आप दुनिया में कहीं भी चले जाएं लेकिन बात जब फीलिंग्स और रिलेशनशिप में समर्पण की होती है तो दुनिया भारतीय समाज को सलाम करती है। जब भी बात प्यार मोहब्बत की होती है तो ज़िक्र हमेशा इंडियन प्रेमी प्रेमिकाओं का ही होता है। आपने भी आजतक ज़्यादातर प्रेमी प्रेमिका वाली लव स्टोरी ही सुनी होंगी। बहुत ही कम ऐसा होता है जब पति पत्नी के प्यार उनके त्याग की कहानियां रेडियो पर किसी चैनल पर आए या किसी मैगज़ीन में पढ़ने को मिले। लेकिन मनहूस कोरोना के दौर की ये दिल छू लेने वाली कहानी आज भी ताज़ा और खुशबू से गुलज़ार है। बिछड़े पति पत्नी की कहानी जो आपको बता रहे हैं उसे सुनकर आप अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे।
Love Relationship भावनाओं से बढ़कर कुछ नहीं

- Love Relationship और यक़ीनन आप यही कहेंगे कि प्यार तो असली यही है वो जो फूल भेजना फैंसी डिनर करना लॉन्ग ड्राइव पर जाने वाले प्यार की कहानियां आप सुनते हैं न वो तो सब बेकार हैं। ये तो आपने देखा ही होगा कि कोरोना की दूसरी लहर में कितने बच्चे अनाथ हुए। कितने ही आज अपने जीवनसाथियों को खोए बैठे हैं। कितने ही माँ बाप ने अपने जवान बच्चों को खो दिया। कोरोना ने लाखों लोगों के घर की खुशियां छीन ली। कोरोना की ऐसी ना जाने कितनी ही सच्ची कहानियां हमने अपने आस पास देखी और सुनी। मगर गुजरात के वडोदरा की ये कहानी दिल को कचोट लेती है। क्योंकि हर हॉस्पिटल की कुछ टर्म्स और पालिसी होती है इसलिए इस कपल की निजता को ध्यान में रखते हुए हॉस्पिटल ने तो इनका नाम नहीं बताया। इसलिए अभी के के लिए हम इन्हे अंकित और अभिलाषा मान लेते हैं। अंकित और अभिलाषा आज से 5 साल पहले एक दूसरे से मिले थे और तभी से ये दोनों प्यार में थे ।

- Love Relationship आखिर अक्टूबर 2020 में इन दोनों ने शादी कर ली। दोनों ही इंडिया से बाहर सेटल थे और एकदूसरे के साथ काफ़ी खुश थे। ज़ाहिर सी बात है कि नई नई शादी में हर कोई काफ़ी एक्ससाइटेड रहता ही है। शादी के 4 महीने बाद ही इन्हे पता चला कि इंडिया में रहने वाले अंकित के पापा को हार्ट अटैक आया है। इसलिए दोनों 2021 में भारत लौटे ताकि वो अपने फादर का ध्यान रख सकें। उसी बीच इंडिया में कोरोना की दूसरी लहर आ चुकी थी। जिसके बाद अंकित को वडोदरा के स्टर्लिंग अस्पताल में एडमिट कराया गया। तब से करीब 2 महीने तक वो बाइलेटरल निमोनिया से जूझ रहे थे। उनके लंग्स पूरी तरह ख़राब हो चुके थे। इन 2 महीनों में उनके कई बॉडी पार्ट्स ने काम करना बंद कर दिया थी। आखिरकार डॉक्टर्स ने जवाब दे दिया कि वो ज़्यादा से ज़्यादा 3 दिन और ही ज़िंदा रह पाएंगे।

- Love Relationship ज़ाहिर सी बात है कि ये सुनकर कोई भी पत्नी बुरी तरह टूट जाएगी। वो भी तब जब उनकी शादी को ज्यादा वक़्त भी नहीं हुआ हो। अभिलाषा को ऐसा लगा कि उनके कितने सपने और कितने अरमान अचानक धुंधले से दिखने लगे। लेकिन उन्होंने सोचा कि वो अपने प्यार को कभी मरने नहीं देंगे। इसलिए उन्होंने डॉक्टर से कहा कि मैं अपने पति के अंश से मां बनना चाहती हूं। लेकिन डॉक्टर्स ने कहा कि मेडिकल लीगल एक्ट के मुताबिक़ पति की मंजूरी के बिना स्पर्म सैंपल नहीं लिया जा सकता। नेहा ये सुनकर बुरी तरह टूट गईं क्योंकि उनके पास सिर्फ 3 दिन बचे थे और उनके पति इस हालत में नहीं थे कि वो उनके लिए कुछ भी कर पाएं। अभिलाषा ने हाईकोर्ट से कहा कि मेरे पति मृत्यु शैया पर हैं। मैं उनके स्पर्म से माँ बनना चाहती हूँ लेकिन कानून इसकी इजाजत नहीं देता। अभिलाषा ने आगे कहा कि हमारे प्यार की अंतिम निशानी के रूप में मुझे पति के अंश के रूप में उनका स्पर्म दिलवाने की कृपा करें।

- Love Relationship सोचिए अपने पति के चले जाने की बात सुनकर कोई भी औरत शायद निढाल होकर ज़मीन पर गिर पड़ेगी। मगर अभिलाषा उस दौरान हाईकोर्ट के चक्कर लगा रही थीं। हाईकोर्ट में जब इस मामले की सुनवाई हुई तो सभी थोड़ी देर के लिए एकदम हैरान हो गए। क्योंकि इस तरह का केस शायद इससे पहले आया ही नहीं था। लेकिन एक पत्नी के मन में अपने पति के प्रति बसे इस अमूल्य प्यार का सम्मान करते हुए हुए कोर्ट ने तुरंत सुनवाई की और महिला को स्पर्म लेने की मंजूरी दे दी। कोर्ट की इजाजत के बाद डॉक्टर्स ने टेस्टिक्युलर स्पर्म एक्स्ट्रेक्शन मेथड के जरिए अंकित का स्पर्म कलेक्ट किया। किसी मरते हुए आदमी की ज़ायदाद सोने गहने के लिए आपने लोगों को ज़द्दोज़हद करते देखा होगा लेकिन ये अपने आप में पहला ऐसा मामला था जब पत्नी को अपने पति से सिर्फ उसका स्पर्म चाहिए था। ताकि वो उन दोनों के प्यार को हमेशा ज़िंदा रख सके उसे अमर बना सके…ऐसा सच्चा प्यार ही दुनिया में हमारे भारतीय समाज की सबसे खूबसूरत तस्वीर पेश करता है।
खबर में पढ़ें – ऐसी बीवी से भगवान बचाये – https://shininguttarakhandnews.com/cruel-wife-video/
pharmacy online australia: Medications online Australia – Buy medicine online Australia
best online doctor for antibiotics [url=http://biotpharm.com/#]Biot Pharm[/url] buy antibiotics over the counter
https://pharmau24.shop/# Buy medicine online Australia
Licensed online pharmacy AU: Online medication store Australia – Discount pharmacy Australia
Over the counter antibiotics pills: buy antibiotics – Over the counter antibiotics for infection
http://pharmau24.com/# Buy medicine online Australia
Discount pharmacy Australia: pharmacy online australia – Medications online Australia
Pharm Au24 Pharm Au24 Online medication store Australia
cheapest antibiotics [url=https://biotpharm.shop/#]Biot Pharm[/url] antibiotic without presription
Предлагаем услуги профессиональных инженеров офицальной мастерской.
Еслли вы искали ремонт кофемашин philips рядом, можете посмотреть на сайте: срочный ремонт кофемашин philips
Наши мастера оперативно устранят неисправности вашего устройства в сервисе или с выездом на дом!
Сервисный центр предлагает качественый ремонт принтера oki починить принтера oki