maggie viral video इंस्टेंट नूडल्स के इस ऐरा में मैगी ने अपना रुतबा बरकरार रखा हुआ है। पिछले कुछ सालों में फूड लवर्स ने तड़का मैगी से लेकर चीजी मैगी और तंदूरी मैगी जैसी कई नई-नई रेसिपी को ढूंढा और लोगों के सामने लाकर रखा है। बीते दिनों कई तरह के अजब गजब फूड कॉम्बिनेशन ने लोगों का दिमाग खराब किया है। इस कड़ी में अब सबकी फेवरेट मैगी भी शामिल हो गई है।
मिल्की मैगी की जो रेसिपी सामने आई maggie viral video

हाल ही में ऐसा ही एक क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें मैगी का ऐसा कॉम्बिनेशन बनाया गया है, जिसे देखने के बाद आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे। जितनी तरह की मैगी का जिक्र ऊपर हुआ, उनमें से कई रेसिपी को तो आपने जरूर ट्राई किया, लेकिन हाल ही में मिल्की मैगी की जो रेसिपी सामने आई है, जाहिर तौर पर इसे ट्राई करना तो दूर, सुनने के बाद ही लोगों की हालत खराब हो रही है। इस अनोखी रेसिपी में एक पैन में दूध डालकर फिर आटा मैगी और टेस्ट के लिए प्याज और शिमला मिर्च डाली जा रही है।
वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर ‘@official_food_city’ ने शेयर किया है। इस अनोखी रेसीपी को देखकर लोग अजीबोगरीब प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। कई मैगी लवर्स ने इसे देखने के बाद नाराजगी जताई तो कईयों ने ऐसे अजब गजब कॉम्बिनेशन से बचने की सलाह दी है। कईयों ने तो इसे हेल्दी तक बता डाला। एक यूजर ने कहा कि मैगी के लिए एक मिनट का मौन।