Malti Chahar Casting Couch मर्दों पर आंख मूंदकर भरोसा न करें – मालती

Malti Chahar Casting Couch अभिनेत्री मालती चाहर ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक ऐसे पहलू पर खुलकर बात की है, जिस पर अक्सर पर्दा डाल दिया जाता है. हाल ही में बिग बॉस 19 में नजर आ चुकीं मालती ने अपने शुरुआती करियर के दौरान कास्टिंग काउच जैसे अनुभवों का सामना करने की बात कही है. उनका यह बयान इंडस्ट्री के उस अंधेरे पक्ष को उजागर करता है, जिससे कई नए कलाकार गुजरते हैं.अनिल शर्मा की फिल्म जीनियस से डेब्यू करने वाली मालती चाहर ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब वह इंडस्ट्री में नई थीं, तब कुछ घटनाओं ने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया. उन्होंने कहा कि इन अनुभवों से उन्हें यह सच्चाई समझ आ गई कि फिल्म इंडस्ट्री में भरोसे के रिश्ते बहुत कम होते हैं.

“कॉम्प्रोमाइज नहीं करोगी तो काम नहीं मिलेगा” Malti Chahar Casting Couch

“लोग आपकी बॉडी लैंग्वेज पढ़ लेते हैं”

मालती ने स्वीकार किया कि शुरुआती दिनों में कुछ लोगों ने उनके साथ गलत तरीके से पेश आने की कोशिश की. उन्होंने कहा, “एक-दो लोगों ने बातें कीं, एक ने बदतमीजी भी की, लेकिन ज़्यादातर लोग आपकी बॉडी लैंग्वेज समझ जाते हैं. जिस माहौल से मैं आती हूं, मेरे पापा एयरफोर्स में रहे हैं, तो मेरी सोच और बातों में वो झलकता है.”मालती ने एक बेहद चौंकाने वाला किस्सा साझा करते हुए बताया कि एक वरिष्ठ फिल्ममेकर ने उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की थी. एक प्रोजेक्ट खत्म होने के बाद जब उन्होंने औपचारिक तौर पर साइड हग किया, तो डायरेक्टर ने उन्हें लिप्स पर किस करने की कोशिश की.

मालती ने कहा, “मैं सन्न रह गई थी. मैंने उन्हें वहीं रोक दिया और उसके बाद कभी नहीं मिली. मैं उन्हें पिता समान मानती थी. उस दिन मुझे समझ आ गया कि इंडस्ट्री में किसी को भी उस नजर से नहीं देखना चाहिए,”.मालती का कहना है कि जब लोग समझ जाते हैं कि आप समझौता नहीं करेंगी, तो काम से बाहर कर दिया जाता है. उन्होंने बताया, “लुक टेस्ट हो चुका होता है, सब तय होता है, लेकिन लास्ट मिनट में बिना वजह आपको रिप्लेस कर दिया जाता है. ये मेरे साथ कई बार हुआ है”.

होटल रूम में बुलाने की कोशिश पर दिया करारा जवाब

मालती ने साफ शब्दों में कहा कि इंडस्ट्री में पावर पोजिशन का गलत इस्तेमाल होता है. उन्होंने बताया, “आपको मानकर चलना होगा कि लोग चांस मारेंगे. लेकिन आपको झुकना नहीं है. मेरे पापा ने भी कहा था कि अगर कुछ ना हो पाए तो घर वापस आ जाना, लेकिन गलत रास्ता मत चुनना.”मालती ने एक साउथ डायरेक्टर के साथ हुई मीटिंग का जिक्र किया, जहां उन्हें होटल के कमरे में अकेले मिलने के लिए कहा गया. मालती ने कहा, “मैं गई ही नहीं. मैंने साफ पूछा कि मीटिंग करनी है तो सबके साथ करें. उन्होंने कहा, इंडस्ट्री में ऐसा ही होता है. मैंने कहा, तो मुझे समझा दीजिए, मुझे नहीं पता,”.