Man Tiger AI Videoसोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बाघ को शराब पिलाने की कोशिश करता नजर आ रहा है.हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल हुआ। दावा किया गया कि मध्य प्रदेश में एक नशे में धुत आदमी जंगल में पहुंच गया और वहां उसने बाघ को दारू ऑफर कर दी। बात यहीं खत्म नहीं हुई, उसने बाघ को कुत्ता समझकर उसके सिर पर हाथ भी फेरने लगा। हालांकि, आपको बता दें कि यह एक एआई वीडियो है, जो काफी रियल लग रहा है। तो आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो Man Tiger AI Video

अब वीडियो इतना रियल लग रहा था कि लोग सच में भरोसा करने लगे कि शायद यह किसी टाइगर रिजर्व का सीसीटीवी फुटेज है। कई लोगों ने इसे पेंच टाइगर रिजर्व का बताया और शेयर करते हुए लिखा, “देखो, इंसान ने हद कर दी।” लेकिन जब फैक्ट-चेकिंग हुई तो सच्चाई कुछ और ही निकली।
एआई वीडियो को असली समझ बैठे लोग https://twitter.com/i/status/1983414278557462605
असल में ये पूरा वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई से बनाया गया था। न कोई नशे में धुत आदमी था और न कोई बेचारा बाघ। यह बस एक क्रिएटेड वीडियो था, जिसे इतना रियल दिखाया गया कि हर कोई धोखा खा गया। एक्सपर्ट्स ने भी साफ कर दिया कि यह पूरी तरह से एआई जनरेटेड कंटेंट है, जिसे असली जैसा दिखाने के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

एआई वीडियो भी देखने में लगा रियल
अब एआई का खेल इतना बढ़ चुका है कि असली और नकली में फर्क करना मुश्किल हो गया है। वीडियो के हर फ्रेम में ऐसा लग रहा था कि सब कुछ हकीकत में हो रहा है। आदमी की चाल, बाघ का रिएक्शन, यहां तक कि कैमरे का एंगल भी बिलकुल नेचुरल दिख रहा था। शायद यही वजह थी कि लोगों ने आंख मूंदकर भरोसा कर लिया।
लोगों ने वीडियो पर दिए मजेदार रिएक्शंस
अब जब सच्चाई सामने आई, तो इंटरनेट पर लोगों ने खूब मजेदार रिएक्शन दिए। किसी ने लिखा, “राजू की शराब इतनी स्ट्रॉन्ग थी कि बाघ भी दोस्त बन गया।” तो किसी ने मस्ती में कहा, “एआई अब इंसानों से भी ज्यादा रियल लगने लगा है।” एक यूजर ने तो यह तक पूछ लिया, “भाई कौन सा एआई टूल था ये? हमें भी चाहिए।” यह मामला एक बड़ी सीख छोड़ गया। अब सोशल मीडिया पर जो भी वीडियो देखें, उस पर तुरंत भरोसा न करें। क्योंकि एआई के इस जमाने में जो दिख रहा है। वो जरूरी नहीं कि सच ही हो।

