Marriage Necessary For Women समाज के नियम कानून के अनुसार महिलाओं का शादी करना बहुत जरूरी है। यह भी माना जाता है, कि ऐसा न करने से उन्हें जीवन में बहुत दुख दर्द से गुजरना पड़ता है। लेकिन इसके विपरित कुछ अध्ययन में यह सामने आया है कि पति और बच्चे के बिना एक औरत ज्यादा खुश रहती है।
Marriage Necessary For Women पति और बच्चे हैं महिलाओं के दुख का कारण

Marriage Necessary For Women लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में बिहेवियरल साइंस के प्रोफेसर पॉल डोलन का मानना है कि शादी करने के बाद महिलाओं का स्वास्थ्य ज्यादा बिगड़ने लगता है। क्योंकि वह पति, बच्चे और घर से संबंधित कामों में खुद को पूरी तरह से भूल जाती है। इसके साथ ही उन्हें अपने करियर और सपनों से भी समझौता करना पड़ता है, जो मानसिक रूप से उनके लिए बहुत दुखदायी होता है। इसलिए यह देखा गया है कि जो महिलाएं शादी नहीं करती हैं वह ज्यादा खुश और सेहतमंद रहती हैं।
अमेरिकन टाइम यूज़ सर्वे (एटीयूएस) द्वारा विवाहित, अविवाहित, अलग हो चुके, विधवा और तलाकशुदा व्यक्तियों के सुख और दुख के स्तर में तुलना करने पर यह सामने आया है कि अविवाहित लोगों विवाहितों की तुलना में कम दुखी हैं। वहीं, विवाहित लोगों ने उच्च स्तर की खुशी तभी दर्ज की जब उनसे सवाल उनके साथी की उपस्थिति में पूछा गया।
Marriage Necessary For Women वैसे तो यह बात कई अविवाहित लड़कियों को भी नहीं पता है। तभी तो एक अच्छे पति की चाह में किसी से भी शादी के बंधन में बंधने को तैयार हो जाती हैं। यदि आप भी अपने 30’s में बिना पति और बच्चे के सर्वाइव कर रही हैं, और यह सोचकर परेशान हैं कि आने वाले साल कैसे होंगे तो ये लेख आपके लिए हैं जिसमें यह पता चला है कि सिंगल महिलाएं विवाहितों के मुकाबले ज्यादा खुश रहती हैं।
Must Read This Story – https://shininguttarakhandnews.com/cm-helpline-uttarakhand-dhami/