Maternity Leave Clause South China Morning Post आपने दुनिया में तरह-तरह की घटनाएं देखी होंगी लेकिन शायद ही ऐसी कोई घटना सुनी हो, जिसमें कंपनी अपने कर्मचारियों की पर्सनल लाइफ में दखल देती हो. हालांकि एक कंपनी चीन में ऐसी भी है, जो महिला कर्मचारियों को सजेस्ट करती है कि वो कब अपनी फैमिली प्लानिंग करें, ताकि उनकी कंपनी को नुकसान न हो.
Maternity Leave Clause वक्त देखकर करो फैमिली प्लानिंग

Maternity Leave Clause महिलाओं के अधिकारों और खासकर उनके अर्थव्यवस्था में योगदान को लेकर दुनिया के तमाम देशों में पॉलिसीज़ बनाई जाती हैं. जहां अपने देश में महिलाओं को नौकरी के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मैटरनिटी लीव को बढ़ा दिया गया है, वहीं चीन में कुछ कंपनियां ऐसी हैं, जो उन्हें प्रेगनेंट होने के लिए वक्त देखने को कह रही हैं.
Maternity Leave Clause साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक एक कंपनी में संयोग से एक साथ तीन महिलाएं प्रेगनेंट हो गईं. दिलचस्प बात ये है कि ये संस्था भी सरकारी थी. जब सीनियर अधिकारियों को इसके बारे में पता चला कि उन्होंने तीनों के साथ मीटिंग की और उन्हें बताया कि उन्हें एक-दूसरे से अलग वक्त पर प्रेगनेंट होना चाहिए था, ताकि काम में असुविधा न हो. उनसे बाकायदा कहा गया कि प्रेगनेंट होने के लिए आपको टर्न बनाना चाहिए था.
Maternity Leave Clause जो महिलाएं इस मीटिंग में थीं, उनमें से एक की उम्र 28 साल, दूसरी और तीसरी महिला की उम्र 37 साल है. जब उन्हें पता चला कि उन्हें अपने प्रेगनेंसी प्लान को डिस्कस करने के लिए मीटिंग में बुलाया गया है, तो वे शॉक्ड रह गईं. इनमें से एक ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर जब ये बात बताई, तो ये पोस्ट भी वायरल हो गई. इस पर करीब 11 हज़ार कमेंट्स आ गए. एक महिला ने कमेंट किया कि लड़की होकर नौकरी करना बड़ा मुश्किल है.
स्वर्ग से धरती पर क्यों आई गंगा ? रोचक है रहस्य https://shininguttarakhandnews.com/ganga-dussehra-2023-story/