अनीता तिवारी की विशेष रिपोर्ट
Ministers Conclave Gujrat उत्तराखंड की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या दो दिवसीय दौरे पर अहमदाबाद,गुजरात में आयोजित स्टेट साइंस एंड टेक्नोलॉजी(State S &T) मिनिस्टर्स कांन्क्लेव में शिरकत करेंगी.यह आयोजन अहमदाबाद के साइंस सिटी में आयोजित किया जायेगा…
Ministers Conclave Gujrat आयोजन अहमदाबाद के साइंस सिटी में

- Ministers Conclave Gujrat कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने जानकारी देते हुए बताया की इस कांन्क्लेव में सभी राज्यों के मिनिस्टर्स प्रतिभाग करेंगे.उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार वक्त करते हुए कहा की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें कांन्क्लेव में समन्वय और प्रतिभाग किये जाने हेतु नामित किया है….

- साथ ही कैबिनेट मंत्री ने कहा की उत्तराखंड ने साइंस एंड टेक्नोलॉजी में किस प्रकार से कार्य किया है उसे रखा जाएगा और साथ ही हमें केंद्र सरकार से किन-किन चीजों की आवश्यकता है उसकी मांग की जाएगी. उन्होंने कहा की निश्चित रूप से यह कांन्क्लेव उत्तराखंड की साइंस एंड टेक्नोलॉजी के लिए सार्थक सिद्ध होगा.आपको बता दें की यह दो दिवसीय कांन्क्लेव 10 और 11 सितम्बर को अहमदाबाद के साइंस सिटी में आयोजित किया जा रहा है.
दो इस्तीफा – लो इस्तीफा https://shininguttarakhandnews.com/pressure-politics-dhami/
legitimate canadian pharmacies
https://expresscanadapharm.com/# canadian pharmacy meds
canadian pharmacy king reviews
pharmacy in canada
https://expresscanadapharm.com/# Express Canada Pharm
pharmacy canadian