miya biwi ke jhagde ये वीडियो आपको अपने ही आसपास की रोज़मर्रा की कहानी लगेगी क्योंकि शहर और राज्य कोई भी हो लेकिन बीवियों का ताना और पतियों का फ़साना एक जैसा ही होता है – देखिये इस बीवी का दर्द जो जुबां पर आ गया –
miya biwi ke jhagde देखिये एक पत्नी का दर्द

इस वायरल वीडियो में पत्नी ने अपने शौहर के दोस्तों के लिए मेहमाननवाज़ी से तंग आकर अपनी भड़ास निकाली है। जिसमे वो कहती है कि दोस्तों को बुलाकर पति हमेशा अपनी बीवी के सर मुसीबत खड़ी कर देते हैं।
miya biwi ke jhagde घरों में रोजाना इस तरह के अनुभव पति पत्नी के बीच होना एक सामान्य सी बात है लेकिन कभी-कभी यही बात जब हम सोशल मीडिया के जरिए देखते हैं तो वह हमें अपनी सी लगती है और भारतीय परिवारों की मौजूदा खट्टी मीठी बातों का एहसास कराती है।
दीदी पहले शादी तो कर लो, नाचना बंद करो https://shininguttarakhandnews.com/bride-dancing-video-viral-news/