MLA Felicitates Bald Men तृणमूल कांग्रेस के नेता और केनिंग ईस्ट विधानसभा के तृणमूल विधायक शौकत मोल्ला ने एक अनोखी पहल की और 100 गंजे लोगों को सम्मानित किया है. ये कार्यक्रम केनिंग के जीवंतला बाजार में आयोजित किया गया, जहां सैकड़ों गंजे पुरुषों को इकट्ठा करके उन्हें फूल और गिफ्ट दिए गए.शौकत मोल्ला ने कार्यक्रम के बाद कहा कि वह “कम बालों वाले पुरुषों को बुद्धिमान मानते हैं और उन्हें ‘बौद्धिक’ के रूप में सम्मानित किया जाना चाहिए.” इस अनोखी पहल का उद्देश्य उन लोगों की हौसला अफजाई करना था, जो बालों की कमी, गहरे रंग की स्किन, मोटापे या छोटी हाइट की वजब से सामाजिक धारणाओं के शिकार होते हैं.
TMC विधायक ने कहा- “कम बाल वाले होते हैं बुद्धिमान” MLA Felicitates Bald Men
पश्चिम बंगाल में टीएमसी विधायक शौकत मोल्ला ने गंजे लोगों के लिए एक खास बात भी कही कि सिर पर कम बाल होने पर कई लोग टेंशन में आ जाते हैं। वे हीनभावना से ग्रसित होने लगते हैं। यहां तक कि बाल उगाने के नए-नए नुस्खे भी आजमाने लगते हैं। हालांकि ये सब नेचुरल होता है और इस समस्या पर कई फिल्मों के जरिए सकारात्मक संदेश भी दिया जा चुका है, लेकिन फिर भी गंजेपन को लेकर समाज में एक अलग ही धारणा बनी रहती है। इस बीच उन्होंने अपने एक साहसिक कदम से लोगों को चौंका दिया।
विधायक बोले- गंजे लोग ज्यादा बुद्धिमान
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के विधायक शौकत मोल्ला ने एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें उन्होंने 100 गंजे पुरुषों को सम्मानित किया। इन लोगों को ‘इंटेलेक्चुअल’ के तौर पर सम्मानित किया गया। विधायक का मानना है कि गंजे पुरुष ज्यादा बुद्धिमान होते हैं। हमें उनका आत्मविश्वास और हौसला बढ़ाने की जरूरत है। इसलिए इस पहल की शुरुआत की गई है।केनिंग ईस्ट विधानसभा से तृणमूल विधायक शौकत मोल्ला अपने इस काम के जरिए चर्चा में आ गए हैं। खबर के मुताबिक, कार्यक्रम केनिंग के जीवंतला बाजार में आयोजित हुआ।
इस मौके पर कई गंजे पुरुषों को फूल और गिफ्ट बांटे गए। विधायक के अनुसार, जो लोग गंजेपन, स्किन टोन, कम हाइट, मोटापे या किसी अन्य शारीरिक बनावट की वजह से हीनभावनाओं का शिकार होते हैं, उनका हौसला बढ़ाने के लिए ये पहल की गई है।विधायक ने आगे कहा- ये लोग सामाजिक माहौल के चलते कहीं जाने में दिक्कतें महसूस करते हैं। इस कार्यक्रम को दो गांवों से शुरू किया गया है। आने वाले दिनों में इसे बढ़ाया जाएगा। कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए एक शख्स ने कहा कि मैंने कई तरह के नुस्खे आजमाए थे, लेकिन बाल वापस नहीं आए। इस कार्यक्रम से उन्हें हौसला और आत्मविश्वास मिला है।