Momos Viral Video मोमोज की दुकान से जुड़ी एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस वीडियो में मोमोज विक्रेता पैरों से आटा गूंथता नजर आ रहा है, जिससे मोमोज बनाए जा रहे थे। यह वीडियो वायरल होते ही इलाके के लोग गुस्से में आ गए और दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। मोमोज, जिसे सभी उम्र के लोग बड़े शौक से खाते हैं, इस गंदे और Unhealthy तरीके से बनाए जाने की खबर ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है।
पैरों से मोमोज का आटा गूंथने का वीडियो वायरल Momos Viral Video
स्थानीय लोग पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे, जिससे दुकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मोमोज बेचने वाले व्यापारी और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया और दुकान को भी बंद करवा दिया। एमपी के बरगी इलाके की इस मोमोज दुकान का वीडियो जब से वायरल हुआ है, इलाके के लोग गुस्से में हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दुकानदार दोनों पैरों से आटे को गूंथ रहा है और इस आटे से मोमोज तैयार किए जा रहे हैं। इस गंदगी और अस्वास्थ्यकर तरीके से भोजन तैयार करने का तरीका सामने आने के बाद स्थानीय लोग हैरान हैं।
साभार लिया गया ये है वो वायरल वीडियो : https://twitter.com/i/status/1832078759790354723
वीडियो के वायरल होने के बाद गांव के लोग एकजुट हो गए और मोमोज दुकान चलाने वाले व्यापारी के खिलाफ लामबंद होकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। ग्राम पंचायत बरगी की सरपंच समेत कई ग्रामीणों ने पुलिस थाने में जाकर सख्त कार्रवाई की मांग की। लोगों का कहना है कि इस तरह के घिनौने काम को रोकना जरूरी है ताकि कोई भी व्यक्ति ऐसा न करे।
अरे ये तो डीएम साहेब हैं ! https://shininguttarakhandnews.com/ias-savin-bansal-dm-dehradun/