Mother Got Murdered उम्र महज 13 साल… लेकिन शातिर दिमाग ऐसा कि जुर्म की दुनिया के धुरंधर भी इतनी खौफनाक साजिश ना रच पाएं। जी हां, एक 13 साल की लड़की ने पहले अपने 22 साल के बॉयफ्रेंड से, अपनी ही मां का मर्डर कराया और इसके बाद लाश को फ्रिज में छिपा दिया। चार दिन तक लाश घर के अंदर ही रही, और इसके बाद दोनों उसे ठिकाने लगाने के लिए निकल पड़े। लेकिन, कहते हैं ना कि मुजरिम भले ही कितना भी शातिर क्यों ना हो, कोई ना कोई गलती करता ही है। ऐसी ही एक गलती से ये दोनों भी पकड़े गए और पुलिस की गिरफ्त में आ गए।
पाश्चात्य समाज से क्या यही सीखेंगे आज के युवा ? Mother Got Murdered

भले ही मामला मामला ब्राजील के मैसिओ का हो लेकिन सबक पूरी सोसाइटी के लिए है। जहां ये दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ‘मिरर’ की खबर के मुताबिक, 13 साल की इस लड़की का अफेयर 22 साल के एक युवक के साथ चल रहा था। मां को इस रिश्ते का पता चला तो उन्होंने बेटी को समझाने की कोशिश की, लेकिन उसके कदम नहीं रुके। इसके बाद हर दिन मां-बेटी के बीच इस बात पर बहस होने लगी और फिर एक रोज बेटी ने फैसला कर लिया कि अब वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ ही रहेगी। मां ने रोकने की कोशिश की, तो बेटी ने बॉयफ्रेंड को घर बुलाया और उसके साथ मिलकर अपनी मां को ठिकाने लगा दिया।
पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल करने वाली इस लड़की ने बताया कि हत्या के वक्त उसने खुद अपनी मां के हाथ पकड़े और मर्डर के लिए बॉयफ्रेंड को चाकू भी दिया। इसके बाद उसके बॉयफ्रेंड ने चाकू से सिर, गर्दन और छाती पर करीब 20 वार किए। हत्या को अंजाम देने के बाद लड़की ने मौके से खून को साफ किया और चाकू को भी ठिकाने लगा दिया। अब इस लाश को ठिकाने लगाना था, जिसके लिए दोनों ने मिलकर एक प्लान तैयार किया। सबसे पहले दोनों ने लाश को घर में ही मौजूद एक फ्रिज के अंदर छिपा दिया।
मां के दोस्तों को किया झूठा वॉट्सऐप मैसेज
किसी को इस हत्या का पता ना चले और सबकुछ सामान्य दिखे, इसके लिए भी बेटी ने दिमाग लगाकर एक प्लान सोचा। उसने अपनी मां के मोबाइल से उनके सभी दोस्तों को वॉटसऐप मैसेज किया और लिखा, ‘मेरी तबीयत कुछ ठीक नहीं है, इसलिए कुछ दिन घर पर ही आराम कर रही हूं, आप लोग मेरी फिक्र ना करना।’ हत्या के चार दिन बाद दोनों ने एक वैन हायर की और ड्राइवर से कहा कि वो घर का कुछ ऐसा सामान बाहर जंगल में फेंकना चाहते हैं, जो पुराना और खराब पड़ा हुआ है।
ड्राइवर ने दिया पुलिस को हत्या का सुराग
ड्राइवर ने फ्रिज को जंगल में तो फेंक दिया, लेकिन उसका माथा ठनक गया कि आखिर इस फ्रिज में ऐसा क्या है, जो ये इतना भारी है। उसे जब कुछ ना सूझा तो वो पुलिस के पास पहुंचा और सारी कहानी बताई। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जब फ्रिज को खोलकर देखा तो उनके भी होश उड़ गए। फ्रिज के अंदर महिला की लाश थी, जिसे बुरी तरह चाकू से गोदकर मारा गया था। पुलिस ड्राइवर के बताए पते पर पहुंची और महिला की बेटी को उसके बॉयफ्रेंड के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में महिला की बेटी ने अपने गुनाह का सारा कच्चा चिट्ठा खोल दिया
महिलाऐं समाज, राष्ट्र और सृष्टि की सृजनकर्ता – स्वाति भदौरिया https://shininguttarakhandnews.com/nhm-uttarakhand/