Special Story By : Anita Tiwari , Uttarakhand
Mother Made Time Table बचपन में अक्सर हम में से कई लोगों ने अपना टाइम टेबल तो बनाया ही होगा, जिसमें खेलने, पढ़ने से लेकर खाने-पीने तक हर चीज का समय मेंशन किया जाता है. इस रूटीन को फॉलो करवाने के लिए पैरेंट्स बच्चों को तरह-तरह के प्रलोबन भी देते हैं. यूं तो इंटरनेट पर ऐसे कई वीडियो और फोटोज वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही टाइम टेबल लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिस पर लोग तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं….
Mother Made Time Table : ‘ऐसी मम्मी सबको मिले’

- Mother Made Time Table बचपन में अक्सर ज्यादातर लोग कई तरह के टाइम टेबल बनाते हैं, जिसका रूटीन फॉलो बहुत कम लोग ही कर पाते हैं. हाल ही में इंटरनेट पर एक ऐसा ही टाइम टेबल वायरल हो रहा है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. यह टाइम टेबल एक मां ने अपने 6 साल के बच्चे के संग मिलकर बनाया है, जिसमें लिखी चीजें एक मिनट के लिए आपको भी हर कर सकती है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट के एक अकाउंट पर इस टाइम टेबल की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जो लोगों को खूब पसंद आ रही है. तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘मैं और मेरे 6 साल के बच्चे ने आज एक एग्रीमेंट साइन किया है, जो कि उसके डेली शेड्यूल और परफॉर्मेंस लिंक्स बोनस पर आधारित है.’

- Mother Made Time Table वायरल हो रहे इस टाइम टेबल में लिखा है कि अलार्म का समय सुबह 7:50 बजे का है, जबकि बिस्तर से उठने का समय सुबह 8:00 बजे तक रखा गया है, जिसके बाद ब्रश, ब्रेकफास्ट, टीवी देखना, फल खाना, खेलना, दूध पीना, टेनिस खेलना, होमवर्क करना, डिनर, सफाई करना, सोने का टाइम मेंशन किया गया है. इसके अलावा इस टाइम टेबल के हिसाब से अगर बच्चा बिना मस्ती किए रोए और बिना कुछ तोड़े-फोड़ के दिन बिताता है तो उसे इनाम के तौर पर 10 रुपए भी मिलेंगे. खास बात यह है कि अगर बच्चा इसी तरह रूटीन फॉलो करते हुए बिना रोए, मस्ती किए और बिना लड़ाई किए लगातार 7 दिन बिताता है तो उसे 10 की जगह 100 रुपए मिल सकते हैं…
ज़रूर पढ़ें – लेस्बियन लड़कियों का प्यार https://shininguttarakhandnews.com/lesbian-prayagraj-girls-marriage/