Mother Son Video ये वीडियो आपको हंसाएगा और बच्चे के बहाने आज की महिलाओं का सच भी ज़ाहिर करेगा। visage salon सोशल मीडिया पर एक मां-बेटे के वीडियो ने लोगों को लोटपोट होने के लिए मजबूर कर दिया है. दरअसल, महिला जब मेकअप करके आती है, तो उसका बच्चा उसे पहचानने से ही इनकार कर देता है.
Mother Son Video इंस्टाग्राम पर @visagesalon1 नाम के अकाउंट पर शेयर किया

Mother Son Video वायरल हो रहे वीडियो में आप एक बच्चे को सोफे पर बैठकर जोर-जोर से रोते हुए देख सकते हैं. इतने में उसकी मां उसे चुप कराने आती है. बच्चा मां को ही पहचानने से इनकार कर देता है. दरअसल, महिला ने मेकअप किया हुआ था और मासूम उसे पहचान नहीं पाया. उसे लगा कि वो कोई दूसरी औरत है और उसके सामने ही ‘मम्मी कहां है’ कहकर पैर पटक-पटककर रोने लगता है.
Mother Son Video सोशल मीडिया पर एक मां-बेटे का वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर लोगों की हंसी छूट रही है. असल में महिला ने इतना ज्यादा मेकअप कर लिया कि उसका बच्चा ही उसे पहचानने से इनकार कर देता है. यही नहीं, महिला के सामने ही ‘मम्मी कहां हैं’ बोलते हुए जोर-जोर से रोने लगता है. अब इस वीडियो को देखकर नेटिजन्स खूब लोटपोट हो रहे हैं. कुछ तो यह भी कह रहे हैं कि ये बच्चा मुंह धुलवाकर ही मानेगा.सोशल मीडिया से साभार ये वीडियो लिया गया है।
खुल गई फूलों की घाटी,जहाँ संजीवनी लेने आये थे हनुमान https://shininguttarakhandnews.com/valley-of-flowers-track/