Mussoorie ultra Marathon मसूरी में पहली बार हुई अल्ट्रा मैराथन

Mussoorie Ultra Marathon पहाड़ों की रानी मसूरी में पहली बार  बॉलीवुड अभिनेता स्व. टॉम ऑल्टर की स्मृति में मसूरी अल्ट्रा मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन में करीब 411 लोगों ने प्रतिभाग किया। यह अल्ट्रा मैराथन पांच किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 21 किलोमीटर , 42 किलोमीटर और 50 किलोमीटर में आयोजित की है….

सुबह 5ः30 बजे इस ऐतिहासिक आयोजन का शुभारंभ हुआ. इस बार सिर्फ अल्ट्रा मैराथन ही नहीं, बल्कि 42.2 किमी फुल मैराथन,21.1 किमी हाफ मैराथन,10 किमी दौड़,5 किमी रेस भी आयोजित की गई. इसमें महिलाओं की भागीदारी अभूतपूर्व रही. 120 से अधिक महिला धावक इस चुनौतीपूर्ण मैराथन में उतरी. कई नामचीन हस्तियों और जानी-मानी महिलाएं उषा पालीवाल 50 किमी, रेखा रावत, अल्मोड़ा 42.5 किमी, आइएएस सोनल गोयल हाफ मैराथन, प्रमिला बेल हाफ मैराथन, मिससे ग्लोव अनुराधा 5 किमी, पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी 5 किमी दौड़ में भागी.

Mussoorie ultra Marathon

मसूरी अल्ट्रा मैराथन को अपर सचिव अभिषेक रुहेला, जेमी ऑल्टर, नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी , उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी सहित अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और मसूरी को दिल में बसाने वाले टॉम अल्टर हर साल यहां आते थे. वे कोशिश करते थे कि मसूरी में एक दिन फुल मैराथन आयोजित हो. वे अक्सर कहते थे मसूरी की वादियों में दौड़ने जैसा मज़ा दुनिया में कहीं नहीं है. उनका यह सपना आज पूरा हो गया है. आज मसूरी में फुल मैराथन नहीं, बल्कि 50 किमी अल्ट्रा मैराथन आयोजित की गयी जिसमें देश-विदेश से 411 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

अपर पर्यटन सचिव अभिषेक रोहिल्ला ने कहा यह आयोजन टॉम ऑल्टर की याद को समर्पित है. उन्होंने कहा यह अल्ट्रा मैराथन सिर्फ खेल नहीं, बल्कि शीतकालीन पर्यटन को नई उड़ान देने का बड़ा प्रयास है. ऐसे आयोजन बार-बार हों तो पर्यटन को अभूतपूर्व बढ़ावा मिलता है. यह फिट इंडिया मिशन को भी मजबूत करेगा. सरकार शीतकालीन पर्यटन को लेकर पिथौरागढ़, आदि कैलाश और चारधाम क्षेत्रों में भी इसी तरह के आयोजन बढ़ा रही है. मसूरी में आने वाले दिनों में विंटर लाइन कार्निवाल भी बड़ी धूमधाम से आयोजित होगा.