Mw Bistro Patna बिहार के अररिया की रहने वाली रक्षा झा ने पुलिस स्टेशन के बगल में खड़ी एक कबाड़ बस को देखा तो उन्हें यह आइडिया आया कि इस बस को डबल डेकर रेस्टोरेंट्स बनाया जा सकता है. लेकिन but रक्षा झा ने इस बस को लेकर डबल डेकर बस बनाया और उसे महफिल ऑन व्हील्स का नाम दे दिया. रक्षा झा ने पिछले कुछ दिनों में पटना में डबल डेकर बस पर महफिल जैसा माहौल बना कर खूब सुर्खियां बटोरी हैं.
डबल डेकर रेस्टोरेंट्स की शुरुआत Mw Bistro Patna

डबल डेकर बस पर बने महफिल ऑन व्हील्स रेस्तरां को एमडब्ल्यू बिस्त्रो नाम दिया गया है. एमडब्ल्यू का मतलब महफिल ऑन व्हील्स है. हालांकि although इसके साथ ही इसका एक मतलब और है मिथिला विमेन. बिहार की राजधानी पटना में यह रेस्टोरेंट पाटलिपुत्र कॉलोनी में पीएनएम मॉल के पास लोयला स्कूल के ठीक सामने वाली गली में मौजूद है.
रक्षा झा अपने शौक को एमडब्ल्यू बिस्ट्रो का रूप देकर पटना के लोगों में चर्चा का विषय बन गई हैं. रक्षा झा के महफिल ऑन व्हील्स को डबल डेकर बस की तरह तैयार किया गया है. अगर if आप भी जाना चाहते हैं तो जान लीजिये की इस बस के पहले फ्लोर पर कुल 7 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. बाहर से बस जैसा दिखने वाला यह रेस्टोरेंट्स अंदर से किसी मॉडर्न रेस्टोरेंट्स की तरह दिखता है.
शानदार है माहौल Mw Bistro Patna
शानदार सजावट, रोशनी और कई जगह से जुटाए गए क्राफ्ट को लगाकर MW Bistro में खाना खाने के लिए आने वाले लोगों के लिए शानदार माहौल बनाया गया है. बस के दूसरे फ्लोर पर महफिल सजाई गई है. लेकिन but यहां जमीन पर गद्दे, कुशन और मसनद के बीच कम हाइट के टेबल लगाए गए हैं. छत को रंगीन रोशनी और आर्टिफिशियल फूलों से सजाया गया है. अगर if आप यहां जमीन पर बैठकर परिवार के साथ खाने का आनंद उठाना चाहे तो वो भी मौजूद है।

इसके साथ ही MW Bistro मे एक पेड़ के नीचे सोफा लगाकर खाने की जगह तैयार की गई है जो खुले आसमान के नीचे है. झोपड़ी, लद्दाख, हिमाचल वाला लुक भी रेस्टोरेंट के एक हिस्से को दिया गया है लेकिन but जहां जाड़े के दिनों में बोन फायर लगाकर लोगों को खाने का आनंद दिया जाता है. रक्षा ने बताया कि लोगों को उनका यूनिक कॉन्सेप्ट पसंद आ रहा है जो पहली बार महफिल ऑन व्हील्स में आते हैं वह दोबारा भी आते हैं…