Nanu’s Kitchen Dehradun आपने इश्क़ की अनेकों सच्ची कहानियां पढ़ी होंगी। ऐसे दीवानों को देखा और सूना भी होगा लेकिन आज जो किस्सा हम आपको बता रहे हैं वो बड़ा रोचक है जिसका हीरो है मोमोज़ जी हाँ स्वादिष्ट मोमोज़ जिसने दो दिलों को एक कर दिया ये हुआ है देहरादून का जहाँ के मशहूर मोमोस आप खूब खाते होंगे लेकिन आपको राजपुर में ख़ास मोमोज बनाता हुआ एक जोड़ा मिलेगा उनसे मिलाकर आप यकीन मानिये खुश हो जायेंगे। क्योंकि इस कपल की ज़िंदगी का किस्सा आपको रोमांस से भर देगा।
मशहूर है नानूज किचन के मोमोज Nanu’s Kitchen Dehradun
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हेमंत टंडन ने बताया कि वह पंजाब के रहने वाले हैं जो वहां से देहरादून रोजगार के लिए आए. यहां आकर उन्होंने एक छोटी सी दुकान खोली, जिसमें वह चाय, बिस्किट, नमकीन आदि लोगों को परोसते थे. 25 साल पहले की बात है एक तिब्बती महिला जिनका नाम तेंजिन है. वह एक बार यहां चाय पीने के लिए आई. हेमंत की चाय की चुस्कियां उनके दिल में उतर गई. और फिर वह रोजाना इस चाय को पीने आने लगी. धीरे- धीरे इनकी मुलाकातों का सिलसिला जारी रहा और ये मोहब्बत करने लगे. शादी के लिए परिवार को मनाना मुश्किल काम था. लेकिन, जद्दोजहद के बाद उनकी शादी हो गई.
सिर्फ चाय बनाने वाले हेमंत के साथ मिलकर तिब्बत गर्ल यानी उनकी पत्नी ने अपने देश के मशहूर मोमोज को बनाने का फार्मूला अपने पार्टनर को सिखाया. इन दोनों की जोड़ी द्वारा बनाए गए मोमोज का स्वाद लोगों को बेहद पसंद आया. हालांकि, यहां मोमोज की प्लेट के सबसे कम दाम 100 रुपये है. बावजूद इसके लोग इनके हाथ के स्वाद और इन दोनों की जोड़ी देखने के लिए यहां खिंचे चले आते हैं.
आज इनका नानूज किचन अपने मोमोज के लिए पूरे देहरादून में मशहूर है.दूर-दूर से आते हैं लोग यहाँ इस उम्र में काम करते तेंजिन और हेमंत की जोड़ी को देखते हैं तो कहते हैं कि इनकी कुछ बात ही अलग है.हेमंत और तेंजिन के इस छोटे से नानूज किचन में आने के लिए राजपुर आना होगा. ढाक पट्टी में यह दुकान है, जो शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक खुलती है. इनके मोमोज की कीमत 100 रुपये से शुरू होती है. लेकिन लोगों को चस्का ऐसा कि घंटों खड़े होकर इंतज़ार करना भी इन्हे नहीं खलता है।
धामी सरकार का रोज़गार धमाका ! https://shininguttarakhandnews.com/employment-news-2/