Nasa Birthday Gift जन्मदिन पर गिफ्ट कौन नहीं चाहता? केक, कार्ड्स, सरप्राइज पार्टी तो आम बात है लेकिन सोचिए अगर NASA खुद आपको स्पेस से एक खास तोहफा दे. जी हां, अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA हर इंसान को उसके जन्मदिन पर यूनिवर्स की एक शानदार फोटो गिफ्ट करती है. ये कोई महंगा प्रोडक्ट नहीं बल्कि हबल स्पेस टेलीस्कोप या जेम्स वेब टेलीस्कोप से ली गई तस्वीर होती है जैसे ब्लैक होल, चमकती गैलेक्सी, नीहारिका या धरती के ऊपर से ली गई कोई अद्भुत झलक.

गिफ्ट की सबसे खास बात Nasa Birthday Gift
इस गिफ्ट की सबसे खास बात ये है कि ये बिल्कुल फ्री है. बस आपको इसे क्लेम करना आना चाहिए. सोशल मीडिया पर इस ट्रेंड ने खूब धमाल मचाया है. इंस्टाग्राम के पॉपुलर अकाउंट ने एक मजेदार रील शेयर की, जिसमें बताया गया कि कैसे कोई भी NASA की वेबसाइट पर जाकर अपनी जन्मतिथि डालकर पर्सनलाइज्ड स्पेस फोटो पा सकता है.

कैसे करें क्लेम?
इसके लिए आपको NASA की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और वहां ‘Astronomy Picture of the Day’ (APOD) सेक्शन में अपनी जन्मतिथि (महीना और दिन) डालनी है. इसके बाद सिस्टम आपको बताएगा कि उस दिन कौन-सी स्पेस इमेज कैप्चर हुई थी. उदाहरण के तौर पर अगर आपका जन्मदिन एक जनवरी है तो 2010 में हबल ने ‘The Pillars of Creation’ की फोटो ली थी, जो गैस के विशालकाय कॉलम हैं और नए सितारों का निर्माण करते हैं. आप उस इमेज को हाई-रेजोल्यूशन में डाउनलोड कर सकते हैं और चाहें तो उसे प्रिंट करवा लें या वॉलपेपर बना लें.

NASA का क्या कहना है?
NASA का कहना है कि यह गिफ्ट ब्रह्मांड की खूबसूरती को लोगों तक पहुंचाने का तरीका है. हबल के 30 साल से ज्यादा के आर्काइव में हर तारीख के लिए कोई न कोई खास तस्वीर जरूर मिल जाएगी. यह फीचर 1990 से चल रहा है और 2022 से #NASABirthdayGift नाम से इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहा है.

