
देहरादून से अनीता तिवारी की रिपोर्ट –
Neem Karoli Nainital मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी प्रदेशवासियों व सम्पूर्ण देश से आने वाले श्रद्धालुओं को श्रद्धा, भक्ति एवं विश्वास के पावन स्थल एवं हनुमान जी के अनन्य भक्त बाबा नीब करौरी द्वारा स्थापित कैंची धाम के स्थापना दिवस की शुभकामना दी।
Neem Karoli Nainital नैनीताल पुलिस बल पूरी निष्ठता से ड्यूटी में तैनात – पंकज भट्ट
Neem Karoli Nainital मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी ने दो घोषणाएं की। पहली तहसील कोश्या कुटोली, जनपद नैनीताल का नाम बाबा नीब करौरी के धाम के नाम से तहसील ‘‘श्री कैंची धाम’’ होगा। वर्ष भर श्री कैची धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम हो, इस हेतु भवाली सैनिटोरियम से रातीघाट तथा भवाली सैनिटोरियम से नैनी बैण्ड के बाईपास सड़क का निर्माण तीव्रता से करते हुए अगले वर्ष श्री कैंची धाम के स्थापना दिवस से पूर्व पूर्ण कराने का प्रयास किया जायेगा।
Neem Karoli Nainital बाबा नीम करौली महाराज जी के दरबार में आस्था का सैलाब उम्दा है ऐसे में एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने स्वयं कमान समाहली और सड़क पर व्यवस्था समाह्लते दिखाई दिए। जून की तपती गर्मी में श्रद्धालु भूख प्यास की परवाह किए बिना कैंची धाम में बाबा नीम करौली जी के दर्शन और प्रसाद ग्रहण करने के लिए कदम-कदम आगे बढ़ रहे हैं।

Neem Karoli Nainital गेट खुलने से पूर्व ही एसएसपी पंकज भट्ट ने मेले को शांतिपूर्ण तरीके सम्पन्न कराने के लिए बेहतरीन व्यवस्था की और एसपी जगदीश चंद्रा मंदिर के बाहरी गेट पर डटे रहे। जहां से उनकी निगरानी में श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर दर्शन कर अपनी धार्मिक यात्रा पूरी कर रहे थे।
तमंचे पर डिस्को “डीएम” को पड़ा मंहगा – SSP हरिद्वार का चला हंटर https://shininguttarakhandnews.com/haridwar-police-news-2/