Nikki Murder Case निक्की का पति कसाई है

Nikki Murder Case ‘यह शख्स न आदमी है या इनसान, यह कसाई है, जिसकी हिंसा से बचाकर बेटी निक्की को हम घर ले आए थे, लेकिन समाज के दवाब के आगे उसके ससुराल वाले आए और दोबारा ऐसा न होने का वादा कर निक्की को साथ ले गए। अब उन्हें वो मिल गया जो वो चाहते थे’ यह कहना था मृतका निक्की के पिता का, जो निक्की की मौत पर आंसू बहा रहे थे। उन्होंने कहा कि जब वह बेटी के पास पहुंचे तो निक्की 70 प्रतिशत जल चुकी थी और नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया

किसी की बेटी को जलाते हुए दुख नहीं हुआ Nikki Murder Case

निक्की के पिता ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी कंचन ने फ़ोन करके बताया कि क्या हुआ है। हम अस्पताल पहुंचे। ये लोग उसे आग लगाकर भाग गए थे। उनके पड़ोसी उसे फोर्टिस अस्पताल ले गए। जब ​​हम पहुंचे तो वह 70 प्रतिशत जल चुकी थी। उन्होंने सफ़दरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया, वहां निक्की को मृत घोषित कर दिया गया। इन दरिंदों ने किसी की बेटी के साथ ऐसा करने से पहले एक बार भी नहीं सोचा। उन्होंने यह भी नहीं सोचा कि हमने उसे कैसे पढ़ाया-लिखाया और उसकी शादी कैसे करवाई। क्या उन्हें किसी की बेटी को जलाते हुए दुख नहीं हुआ? उन्हें फांसी होनी चाहिए… मेरी दोनों बेटियों की शादी एक ही परिवार में हुई थी। मेरे पोते ने भी सबको बताया है कि कैसे और क्या हुआ।

मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने के बाद विपिन को ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। अस्पताल में एएनआई से बात करते हुए निक्की के पति विपिन ने कहा, मैंने उसे नहीं मारा। वह खुद मर गई। पत्नी की पिटाई के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर भाटी ने कहा, पति-पत्नी में अक्सर झगड़े होते रहते हैं, यह बहुत आम बात है”। इससे पहले निक्की भाटी के परिवार ने आज कसाना पुलिस स्टेशन के बाहर न्याय की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।


सास ने मिट्टी का तेल डाला, पति ने लगाई आग

मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर उसकी हत्या कर दी। “उसकी सास ने उस पर मिट्टी का तेल डाला और उसके पति ने उसे आग लगा दी। वे दहेज की मांग करते रहे; अब उनकी माँगें पूरी हो गई हैं। मैंने अपनी बेटी की शादी रीति-रिवाज से की है। अब जब मेरी बेटी मर चुकी है, तो उनकी दहेज की मांगें पूरी हो गई हैं। उन्होंने कार की माँग की और इसके लिए मेरी बेटी को प्रताड़ित किया।”


‘मेरी मां के उपर कुछ डाला, फिर उनको चांटा मारा फिर लाइट से आग लगा दी। यह दर्द छलका 7 साल के बेटे का, जिसकी आंखों के सामने उसकी मां को ससुराल वालों ने जिंदा जलाकर मार डाला गया। वारदात 21 अगस्त को ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में घटी। मां निक्की की मौत से बेटा सदमे में हैं। मौके पर मौजूद निक्की की बड़ी बहन कंचन ने पूरी घटना का वीडियो मोबाइल मे रिकॉर्ड कर लिया, जोकि सोशल मीडिया मे तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो मे साफ़ साफ़ देखा जा सकता है किस तरह से पति और उसका परिवार कैसे दरिंदगी की हदें पार कर रहा है। खबर मीडिया रिपोर्ट पर आधारित है। बयानों और तथ्यों की पुष्टि शाइनिंग उत्तराखंड न्यूज़ नहीं करता है।