Nude CCTV hacked देश में एआई और डीपफेक एक बड़ा खतरा है जिसपर सरकार भी गंभीर है। इसी बीच ये खबर आपको अलर्ट कर देगी। अगर आप भी घर दफ्तर या कहीं भी सीसीटीवी लगवा रहे हैं या लगवाया है तो सावधानी ज़रूर रखें क्योकि साइबर फ्रॉड , और डर्टी क्राइम करने वालों की गन्दी नज़र आपकी सुरक्षा चक्र को तोड़कर आपको बदनामी के नाम पर ठगने की हो सकती है।
दोस्त ने खोला न्यूड वीडियो का राज Nude CCTV hacked
महानगरी मुंबई में रहने वाले एक 21 साल यूट्यूबर के न्यूड वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। जिसकी शिकायत उसने बांद्रा पुलिस से की है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि यूट्यूबर ने अपने घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे हैं। जिसे किसी ने हैक कर लिया और उसके न्यूड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे न्यूड वीडियो का राज यूट्यूबर के दोस्त ने खोला है। उसने फोन लगाकर यूट्यूबर को बताया कि उसके न्यूड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें वह बाथरूम से निकल रहा है। चूंकि उसने अपने पूरे घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे हैं। इस कारण उसके बेडरूम से लेकर बाथरूम तक के वीडियो वायरल हो रहे हैं। ऐसे में परेशान युट्यूबर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
बगैर कपड़ों से निकलते हुआ वीडियो वायरल
यूट्यूबर को उसके दोस्त ने बताया कि जब वह बाथरूम से बिना कपड़े पहने निकला था, वही सीन वायरल वीडियो में दिख रहा है। ये वीडियो 17 नवंबर का बताया जा रहा है। इतना पता चलते ही यूट्यूबर टेंशन में आ गया और उसने तुंरत पुलिस को इन्फॉर्म किया। जिस व्यक्ति ने यूट्यूबर के सीसीटीवी कैमरों को हैक किया है। उसका पता पुलिस ने लगा लिया है। पुलिस ने वह आईपी एड्रेस ट्रेस कर लिया है। जिससे सीसीटीवी कैमरों को हेक करके वीडियो वायरल किए जा रहे हैं। पुलिस ने वायरल वीडियो को तुरंत डिलीट करने के लिए सभी सोशल मीडिया साइट्स से कहा है। आपसे गुजारिश है इस खबर को पढ़कर आप भी सतर्क और सावधान रहे।
सखी जलायेगी आपका चूल्हा ! ऐसे आएगी आपके घर https://shininguttarakhandnews.com/sakhi-yojna-uttarakhand/