Online Girlfriend इंटरनेट पर एक युवक को अंजान युवती से चैट करते हुए प्यार हो गया । प्यार भी इस कदर की वह उस युवती से शादी के सपने देखने लगा । दोनों के बीच अंतरंग बातें तक होने लगीं थी । इतना ही नहीं युवती ने उससे उसकी कुछ अश्लील फोटो तक मांग लिए । इस पर युवक को कुछ शक हुआ , लेकिन बातें होती रहीं । कुछ समय बात सच सामने आया तो यह युवक सदमे में आ गया । असल में उसके साथ इंटरनेट पर एक सोशल साइट पर चैट करने वाली कोई युवती नहीं बल्कि AI यानी आर्टिफिशल इंटेलिजेंस से तैयार हुआ एक एआई रोबोट था , जो लड़की बनकर युवक से चैट कर रहा था। रेडिट पर इस शख्स ने अपनी कहानी शेयर की है ।
अपने लिए पार्टनर की तलाश में था युवक Online Girlfriend

बता दें कि इंटरनेट पर चैट करते हुए एक शख्स ने अपने लिए पार्टनर की तलाश शुरू की । इस दौरान एक युवती के साथ उसकी बात शुरू हुई । युवती ने चैटिंग में अपना नाम क्लाउडिया बताया । युवक के साथ उसकी बात काफी आगे के प्लान को लेकर होने लगी । यहां तक कि दोनों के बीच अंतरंग बातें भी हुईं । इस दौरान युवती ने उससे कुछ अश्लील तस्वीरें मांगी , जिसपर युवक को कुछ शक हुआ । जब उसने कुछ और तफ्तीश करना शुरू किया तो सच सामने आया ।
एआई रोबोट थी युवक की गर्लफ्रेंड
दरअसल, युवक जिसे अपनी गर्लफ्रेंड समझ कर बाते कर रहा था वह असल में एक लड़की नहीं बल्कि क्लाउडिया नाम की एक एआई रोबोट था । क्लाउडिया को आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की मदद से तैयार किया गया था । कंप्यूटर साइंस के दो बच्चों ने मिलकर इसे तैयार किया था । वे यह देखना चाहते थे कि ऐसी तस्वीरें लोगों को मूर्ख बना सकती हैं या नहीं । क्लाउडिया के जरिए इन दोनों ने लोगों से काफी पैसे भी कमाए । रेडडिट उपयोगकर्ता इस बात से अनजान थे कि वे जिस महिला से तस्वीरों के लिए पैसे दे रहे थे वो असल में है ही नहीं ।
AI पर प्रतिबंध की हो रही मांग
बता दें कि इन दिनों दुनिया में AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर बहुत बातें हो रही हैं । दुनिया की कई टैक कंपनियों के दिग्गजों ने एआई को लेकर चल रहे प्रोजेक्ट को पूरी तरह बंद करने की मांग की है । 1100 के करीब टैक दिग्गजों ने हाल में एक बयान जारी करते हुए कहा था कि AI मानवजाति के लिए एक भयंकर परिणाम लाने वाला साबित हो सकता है । इस मामले में भी कंप्यूटर साइंस के दोनों बच्चों ने जो रोबोट बनाया था , उसके जरिए उन्होंने एक बड़ी धोखेबाजी को अंजाम दिया । वहीं क्लाउडिया को बनाने वाले दोनों स्टूडेंट ने एक न्यूज चैनल को बताया कि, हमने नहीं सोचा था कि क्लाउडिया को इतना पसंद किया जाएगा । क्लाउडिया को स्टेबल डिफ्यूजन द्वारा बनाया गया था, जो अभी बाजार में सबसे अच्छे एआई इमेज जनरेटर में से एक है ।
रोजाना 50 सीढ़ियां चढ़ने से नही आएगा हार्ट अटैक ! https://shininguttarakhandnews.com/heart-attack-alert/