Special Story By : Anita Tiwari
Pilot Monika Khanna बिहार के पटना एयरपोर्ट पर रविवार को बड़ा हादसा होता बचा था। स्पाइसजेट के एक विमान में हवा में पक्षी टकराने से आग लग गई थी, जिससे उसका एक इंजन बंद हो गया। इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई कई और चालक दल समेत 191 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। इस घटना के बाद देशभर में पायलट मोनिका की खूब वाहवाही हो रही है।
Pilot Monika Khanna पायलट इन कमांड थीं मोनिका
- Pilot Monika Khanna दरअसल, यह विमान कोई और नहीं पायलट मोनिका ही उड़ा रहीं थीं। स्पाइसजेट की पायलट मोनिका खन्ना फ्लाइट एसजी 723 की पायलट इन कमांड (पीआईसी) थीं। विपरीत परिस्थितियों में भी वह घबराई नहीं और सिंगल इंजन पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराकर खुद की काबिलियत तो साबित कर ही साथ ही विमान के सभी यात्रियों को भी सकुशल पटना एयरपोर्ट पर उतारा।

Pilot Monika Khanna मोनिका खन्ना को घूमने-फिरने का शौक है
- Pilot Monika Khanna मोनिका खन्ना को घूमने-फिरने और तस्वीरें खिंचाने का शौक है। उनकी इंस्टाग्राम आईडी पर ऐसी कई तस्वीरें हैं, जिसमें वे ट्रेवल करती दिखाई देती हैं। युवा पायलट जितनी साहसी हैं, उतनी ही खूबसूरत भी। वह किसी अदाकारा से कम नहीं लगतीं। कैप्टन मोनिका खन्ना स्पाइस जेट विमान कंपनी की एक्सपीरियंस्ड पायलट हैं। उन्हें बचपन से ही आसमान में उड़ान भरने का शौक था। फ्लाइट्स उड़ाने के लिए मोनिका ने पढ़ाई के साथ-साथ कड़ी मेहनत भी की है। कहा जाता है कि एक पायलट में धैर्य होना चाहिए, मोनिका ने आग लगे प्लेन की सेफ लैंडिंग कराकर इसे साबित कर दिया।

- Pilot Monika Khanna विमान के एयरपोर्ट पर उतरने के बाद के लोगों द्वारा बनाए गए वीडियो में एक इंजन से चिंगारी निकलती नजर आ रही थी। चूंकि एयरपोर्ट अथॉरिटी को आपात लैंडिंग की सूचना दी गई थी, इसलिए दमकलें व एंबुलेंस आदि वहां तैनात कर दी गई थीं। आग पर तुरंत काबू पा लिया गया।इस तस्वीर में पायलट मोनिका खन्ना किसी परी से कम नहीं लग रहीं। मां-पिता की लाडली बेटी ने अपनी बहादुरी दिखा न सिर्फ इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया बल्कि अब तो वो पूरे देश की बेटी बन चुकी हैं।

- कैप्टन मोनिका खन्ना को जैसे ही केबिन क्रू उन्हें आग के बारे में बताया, वो हड़बड़ाई नहीं और न ही डरीं। उन्होंने सीधे आग लगे इंजन को बंद कर दिया। उस वक्त स्पाइसजेट की इस फ्लाइट में 2 बच्चों समेत 185 यात्री और 6 केबिन क्रू मेंबर भी थे। जहाज ने जब पटना से टेक ऑफ किया था, तो एक यात्री नीचे के नजारे का वीडियो बना रहा था, उसने आग की लपटें देख फौरन केबिन क्रू मेंबर को बताया। फौरन पता चल गया कि इंजन नंबर एक से आग और धुआं निकल रहा है। पायलट मोनिका खन्ना तक जैसे ही खबर पहुंची तो उन्हें शक हो गया कि जहाज बर्ड हिट का शिकार हुआ है।

- Pilot Monika Khanna स्पाइसजेट ने भी कैप्टन मोनिका खन्ना की प्रशंसा की है। स्पाइसजेट के फ्लाइट ऑपरेशन के प्रमुख गुरचरण अरोरा ने कहा कि मोनिका ने विमान के सह पायलट बलप्रीत सिंह भाटिया के साथ मिलकर पूरे विश्वास के साथ विमान को रनवे पर उतार दिया। वे पूरे समय शांत रहे और विमान को अच्छी तरह से संभाला। वे अनुभवी अधिकारी हैं और हमें उन पर नाज है।
canada pharmacy online legit
http://expresscanadapharm.com/# Express Canada Pharm
canadian discount pharmacy