Special Story By : Anita Tiwari , Dehradun
worlds longest word कहते हैं कि अक्सर प्यार में पड़ने के बाद लोग लंबी लंबी बातें करने लगते हैं. बोलना शुरू करो तो शब्द ही कम पड़ जाते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शब्द के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे बोलने में कई घटनाओं के जिक्र से ज्यादा समय लग जाता है. जी हां, वैसे तो है ये मात्र एक ही शब्द लेकिन इस एक शब्द में शामिल है एक लाख नब्बे हजार लेटर्स (1 Lakh 90 Thousand Letters). यानी अगर एल्फाबेट्स की काउंटिंग की जाए, तो इसमें एक लाख नब्बे हजार लेटर का इस्तेमाल होता है. इसे दुनिया के सबसे लंबे शब्द (Worlds Longest Word) का तमगा मिला हुआ है…
Worlds Longest Word ये है दुनिया का सबसे लंबा शब्द

worlds longest word जिस लंबे शब्द की हम बात कर रहे हैं, उसे आम बोलचाल में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. ये एक केमिकल का नाम है जिसमें एक लाख नब्बे हजार लेटर हैं. अगर इसे बोलने में खर्च होने बात अक्रें, तो इस एक वर्ड को बोलने में आपको साढ़े तीन घंटे का समय लग जाएगा. यानी अगर इंडियन मूवीज की टाइमिंग की बता करें, तो एक शब्द को बोलते-बोलते एक पूरी फिल्म खत्म हो जाएगी, फिर भी शब्द का उच्चारण खत्म नहीं होगा. आखिर कौन सा है वो शब्द और क्या है इस शब्द के मायने? आइये आपको बताते हैं.

worlds longest word एक तरह का है प्रोटीन
- worlds longest word दुनिया के इस सबसे लंबे शब्द को हम यहां लिख नहीं सकते. ये इतना बड़ा है कि लिखने में स्पेस की कमी हो जाए. साथ ही हम आपके घंटों वेस्ट नहीं करना चाहते. लेकिन इस लंबे नाम के बारे में हम आपको जरूर बताएंगे. ये इंसानों में पाया जाने वाला ख़ास प्रोटीन है. इसे शार्ट फॉर्म में टिटिन कहा जाता है ‘Methionylalanylthreonylserylarginylglycyl..से शुरू होकर ये लाखों तक जाता है. इस वजह से इसे कोई भी डिक्शनरी अपने में नहीं जोड़ती.
worlds longest word - worlds longest word बात अगर दुनिया के सबसे लंबे शब्दों की कर रहे हैं, तो इसमें और भी कई वर्ड्स शामिल हैं. इंग्लिश डिक्शनरी में शामिल सबसे लंबा शब्द है- pneumonoultramicroscopicsilicovolcanoconiosis. ये एक ऐसे लंग डिजीज का नाम है जो धूल के बॉडी के अंदर जाने से होता है. दुनिया में ऐसे कई अन्य लंबे शब्द भी मौजूद हैं. लेकिन लोग इनका इस्तेमाल बोलचाल में नहीं करते…
पढ़िए – विधायक की गर्लफ्रेंड का सच https://shininguttarakhandnews.com/mla-girlfriend-exposed-bjd/