pitai paratha video हमारे देश में लोगों को घर के खाने के ज्यादा बाहर का खाना पसंद आता है. उस पर भी रेस्टोरेंट छोड़िए, लोगों की अच्छी-खासी भीड़ आपको स्ट्रीट फूड वेंडर्स के पास दिखाई देगी. हां, ढाबे का खाना पसंद करने वालों का अपना क्राउड है, जिन्हें यहां के खाने में भी मज़ा आता है. एक ऐसे ही वेंडर का वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है.
पीट-पीटकर पराठे का किया ऐसा हाल pitai paratha video

आपने अब तक हाहाकारी डांस देखा होगा लेकिन शायद ही कभी हाहाकारी पराठा देखा हो. इस पराठे का वीडियो वायरल हुआ तो लोग हैरान रह गए कि आखिर ये क्या खाना है? वैसे गलती किसी की नहीं है, आप भी इसे देखेंगे तो कुछ देर के लिए घबरा जाएंगे. ऐसा अतरंगी पराठा और उसके बनाने का स्टाइल कभी शायद ही आपकी आंखों के सामने से गुजरा हो.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक स्ट्रीट वेंडर पहले तो पराठा बनाता है और फिर इस ढंग से पके हुए पराठे को बुरी तरह से पीटने लगता है. पराठे की ऐसी बेरहम पिटाई देखकर आप भी डर डाएंगे. हालांकि पराठा लगभग तोड़ देने के बाद वो उसे एक बर्तन में रखता है और वज़न करके आलू-चने की सब्ज़ी और एक अंडे के साथ परोसता है. इसे खाने के लिए ढाबे पर लोगों की भीड़ देखी जा सकती है .
फूड व्लॉगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है और कैप्शन लिखा है – ‘कोलकाता में पिटाई पराठा’. वीडियो को 26.8 मिलियन यानि 2.6 करोड़ लोग देख चुके हैं, जबकि 2 लाख 71 हज़ार से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है. इस पर लोगों ने मज़ेदार कमेंट करते हुए कहा है – इस तरह से ज़रूर बैक्टीरिया मारे जा रहे हैं. एक अन्य यूज़र ने लिखा – जब धोबी अपना पेशा बदल देता है, तो ऐसा होता है.