देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
Police Rescue देश भर के शिवालयों में बमबम के जयकारे गूँज रहे हैं। कांवड़ यात्रा में कांवड़िये शिवधामों में पहुँच रहे हैं। हरिद्वार और देहरादून में कांवड़ियों की भारी भीड़ नज़र आ रही है। इसके साथ साथ हादसों की भी खबरे आती है लेकिन उनके सुरक्षा में तैनात पुलिस की बहादुरी के नज़ारे भी आप देख रहे हैं। एक बार फिर एसएसपी देहरादून अजय सिंह की सख्ती और मित्र पुलिस की बहादुरी से एक इंसान की जान बच गयी।
click Link for Rescue Video – https://www.facebook.com/uttarakhand.samachar.18/videos/1624542341447386
ये सम्भव हुआ क्योंकि कावड़ मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जल पुलिस के साथ अतिरिक्त पुलिस बल को भी गंगा किनारे घाटों पर सुरक्षा में लगाया गया है कांवड मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी घाटों/गंगा के किनारे तटों पर जल पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस व एसओजी को भी ड्यूटी हेतु नियुक्त कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सम्बन्धी निर्देश दिये गये हैं।
त्रिवेणी घाट पर युवक को रेस्क्यू कर निकाला नदी से बाहर Police Rescue
डीजीपी अभिनव कुमार के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस और एसडीआरएफ के साथ बेहतर तालमेल बनाते हुए देहरादून पुलिस की टीम एसएसपी अजय सिंह नेतृत्व में शानदार पुलिसिंग करती नज़र आ रही है। त्रिवेणी घाट पर गस्त के दौरान एसओजी के हेoकाo कमल जोशी को एक व्यक्ति गंगा की तेज धारा में बहता हुआ दिखाई दिया, जिस पर उनके द्वारा तत्काल इसकी सूचना जल पुलिस को दी गयी, घाट में ड्यूटी पर नियुक्त जल पुलिस कर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए बिना समय गवाये नदी के तेज बहाव से डूबते हुए कांवडियों को बचाने हेतु गंगा की तेज धारा में छलांग लगाई
नदी के तेज बहाव में उक्त व्यक्ति का पीछा करते हुए उसे 72 सीडी के पास गंगा की तेज धारा में पकड़ कर किनारे लाया गया, उस स्थान पर तत्काल सीढ़ी की व्यवस्था न होने तथा नदी के जलस्तर के बढ़ने के दृष्टिगत जल पुलिस एवं एस.ओ.जी के कर्मचारीयों द्वारा रस्सी की सहायता से फंसे व्यक्ति को आस्था पथ पर सकुशल बाहर निकाला गया, बचाए गए व्यक्ति गणेश कुमार, जो कि मध्य प्रदेश का निवासी है तथा उसके साथियों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा तत्परता से की गई कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार प्रकट किया गया।
अनमोल है रेटिना , इंद्रेश अस्पताल में एक्सपर्ट्स का मंथन https://shininguttarakhandnews.com/indresh-hospital-5/