Story By – Anita Tiwari , Dehradun
Pushkar Dhami जनता दरबार में फरियाद लेकर पहुंचे हरिद्वार के किसान नेताओं की मुख्यमंत्री से मुख्यमंत्री आवास में वार्ता हुई। इसके बाद सीएम ने तुरन्त देर शाम हरिद्वार डीएम विनय शंकर पांडे को फोन लगा दिया।

Pushkar Dhami देहरादून में जनता से मिले , सुनी समस्यायें
- Pushkar Dhami मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में बड़ी संख्या में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने भेंट की, सभी ने मुख्यमंत्री की अपनी समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने सभी आगन्तुकों से व्यक्तिगत रूप से भेंट कर उनकी समस्यायें सुनी तथा जन समस्याओं के समाधान के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु राज्य सरकार संकल्पबद्ध है।

- Pushkar Dhami ने कहा कि उन्होंने अधिकारियो को निर्देशित किया गया है कि ब्लॉक स्तर की समस्याओं का निराकरण ब्लॉक स्तर पर और जिला स्तर की समस्याओं का निराकरण जिला स्तर पर हो जाना चाहिए। लोगों को अपनी अपनी समस्याओं के हल के लिए परेशान न होना पड़े, तथा उन्हें अनावश्यक देहरादून न आना पड़े।

- Pushkar Dhami मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने प्रदेश की जनता से जो भी वायदे किये हैं तथा राज्य के विकास के लिये जो भी संकल्प लिये है, उन्हें समयबद्धता के साथ पूरा किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने सभी समस्याओं और शिकायतों का रिकार्ड रखने और उन पर की जा रही कार्रवाई का फालोअप भी करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये हैं।

- Pushkar Dhami मुख्यमंत्री से उत्तराखण्ड किसान यूनियन के प्रतिनिधिमण्डल ने पद्म सिंह के नेतृत्व में भेंट की तथा उन्हें किसानो की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की समस्याओं के समाधान के प्रति भी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। सभी किसानों का गन्ना पिराई के लिये मिलों मे आये तथा उन्हें गन्ना मूल्य का भुगतान समय पर हो, इसके निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पाण्डे को दूरभाष पर निर्देश दिये कि वे किसानों के प्रतिनिधियो से भेंट कर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान कराये। उपस्थित किसान प्रतिनिधियों ने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिये मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया।
सतपाल महाराज के घर गूंजी किलकारी – https://shininguttarakhandnews.com/mohena-singh-boy-birth-news/
safe canadian pharmacy
http://expresscanadapharm.com/# Express Canada Pharm
canadianpharmacymeds com
A model pharmacy in terms of service and care.
where to buy cheap cytotec no prescription
They always keep my medication history well-organized.
Helpful, friendly, and always patient.
where buy clomid pill
Always stocked with what I need.
They provide a global perspective on local health issues.
gabapentin sciatic nerve pain
Leading with compassion on a global scale.
Read information now.
buying cytotec
I always find great deals in their monthly promotions.