Rahul Gandhi Fitness: देश दुनिया अंतराष्ट्रीय योग दिवस मना रही है। एक दिन , चन्द मिनट का योग और उत्सव खत्म, लेकिन क्या आप जानते हैं जो लोग अपनी फिटनेस को लेकर संजीदा होते हैं वो 50 साल की उम्र के बाद भी युवा , फुर्तीले और जवान नज़र क्यों आते हैं ? ऐसे लोग और शख्सियतें खास होती है इन्हीं में एक नाम है कांग्रेस लीडर राहुल गांधी का
Rahul Gandhi Fitness ये है नौजवान राहुल गांधी के जोश का राज़

- Rahul Gandhi Fitness राहुल गांधी 52 साल के हो गए हैं। 19 जून, 1970 को नई दिल्ली में जन्मे राहुल गांधी अपने बयानों के साथ ही फिटनेस को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। राहुल की उम्र भले ही 50 प्लस हो, लेकिन अब भी वो अपनी उम्र से कम लगते हैं। राहुल गांधी की फिटनेस काफी अच्छी है। ये भी कहा जा सकता है कि राहुल गांधी उन नेताओं की लिस्ट में शामिल हैं, जो अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं।

- Rahul Gandhi Fitness राहुल गांधी की फिटनेस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले साल मार्च, 2021 में जब वो तमिलनाडु में कन्याकुमारी स्थित एक स्कूल में पहुंचे तो यहां उन्होंने स्टूडेंट के कहने पर स्टेज पर ही पुशअप्स लगाकर दिखाए। इस दौरान राहुल गांधी ने सिर्फ 9 सेकंड के अंदर 13 पुशअप्स लगाकर दिखाए थे। ये देख वहां मौजूद सभी स्टूडेंट्स और टीचर्स तालियां बजाते रहे। इसके बाद राहुल गांधी ने एक हाथ से भी पुशअप्स लगाकर दिखाए थे। इस दौरान उनकी ट्राइसेप्स साफ दिख रहे थे।

- Rahul Gandhi Fitness आपको बता दें कि राहुल गांधी ने जापनी मार्शल आर्ट ‘ऐकिडो’ की ट्रेनिंग ली है। ऐकिडो मार्शल आर्ट का ही एक रूप है, जिसमें सामने वाले को बिना किसी हथियार के चित करना सिखाया जाता है। बता दें कि राहुल गांधी के सुबह की शुरुआत साइकिलिंग से होती है। इसके अलावा वो रेगुलर जिम भी करते हैं। हफ्ते में कुछ दिन वो स्विमिंग करके भी खुद को फिट और तंदुरुस्त रखते हैं।
Rahul Gandhi Fitness राहुल 12 किलोमीटर पैदल भी चलते हैं

- Rahul Gandhi Fitness राहुल गांधी ने 24 फरवरी, 2022 को कोल्लम में मछुआरों के साथ समंदर में डुबकी लगाई थी। थंगासेरी तट पर गीले कपड़ों में राहुल गांधी के बाइसेप्स साफ नजर आए थे। सोशल मीडिया पर उनकी फिटनेस की ये तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं। आप भी अगर उम्र के ऐसे मोड़ पर खड़े हैं जहां आपका शरीर नियंत्रण से बाहर हो रहा है तो आज से ही राहुल गांधी की तरह ठान लीजिए कि अपनी सेहत के लिए वक़्त ज़रूर निकलना है , क्योंकि सेहत है तो जिंदगी है।
रोचक खबर में – रात 9 बजे के बाद नहीं मिलेगा पेट्रोल – https://shininguttarakhandnews.com/petrol-crisis-update/