देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –

Rekha Arya News पिथौरागढ़ में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या मोस्टमानू मेले महोत्सव में शामिल हुई जहां पर पारंपरिक रूप से स्थानीय महिलाओ ने उनका भव्य स्वागत किया।वहीं उन्होंने मोस्टमानू मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त किया और देव डोली के दर्शन भी किये।वहीं इस दौरान मंत्री रेखा आर्या के पारंपरिक वेशभूषा ने सबको आकर्षित किया । ये पहला मौक़ा नहीं था जब मैडम मिनिस्टर ने पारम्परिक वेश भूषा धारण किया था , इसके पहले वो अनेक मौकों पर इसी नज़र आती है।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या मोस्टमानू मेले में हुई शामिल Rekha Arya News

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उन्हें यहां आकर और यहां के पारंपरिक परिधान को धारण कर बेहद खुशी हुई।कहा कि आज हम सबको अपनी संस्कृति को बचाने है तो ऐसे मेलो का आयोजन किया जाना बेहद आवश्यक है।साथ ही कहा कि मेले हमारी संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन का काम करते हैं।हमारी देवभूमि के अलग अलग क्षेत्रो में अलग अलग संस्कृति देखने को मिलती है। आज उन्हें भी यहां की संस्कृति से रूबरू होने का भी अवसर प्राप्त हुआ है।

वहीं साथ ही इन दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई।जिन्हें देख कर मंत्री ने कलाकारों की तारीफ की।कहा की जिस तरह से यहां पर कलाकारों द्वारा लोगो को अपनी संस्कृति व सभ्यता से परिचय कराया गया वह काबिले तारीफ है।सांस्कृतिक प्रस्तुतियां के माध्यम से भी हमे अपनी संस्कृति का परिचय प्राप्त होता है।कहा कि हमे अपने कलाकारो का उत्साहवर्धन के साथ उन्हें आगे बढ़ाने का काम करना चाहिए..

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज केंद्र व राज्य सरकार मिलकर लोगो के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कार्य कर रहे है।मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में राज्य लगातार उन्नति के पथ पर आगे बढ़ रहा है।जिस प्रकार से प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा ,इस दिशा में राज्य मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है।

वहीं कैबिनेट मंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा संसद में महिला आरक्षण बिल पास होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व धन्यवाद जताया।कहा कि लंबे समय से यह बिल अधर में लटका हुआ था जिसे की केंद्र की मोदी सरकार ने नारी वंदन विधेयक के रूप में पास किया है।हम सब के लिए यह एक ऐतिहासिक फैसला है और निश्चित ही आने वाले वक्त में महिलाओं की भागीदारी लोकसभा व राज्य विधानसभा में बढ़ेगी।
रैगिंग केस में SSP अजय सिंह सख्त , केस दर्ज़ , जांच शुरू https://shininguttarakhandnews.com/dehradun-ssp-news/