Special Story By : Anita Tiwari , Dehradun

Reliance Zoo खबर यूँ तो सामान्य है लेकिन रोचक भी है क्योंकि इसका सम्बन्ध सीधे उद्योगपति अम्बानी के मेगा प्रोजेक्ट से जुड़ा है। उत्तराखंड के नैनीताल जू के दो बाघ जामनगर के जू की शोभा बढ़ाएंगे… अब तक ये बाघ नैनीताल स्थित गोविंद बल्लभ पंत चिड़ियाघर में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र थे, लेकिन अब उन्हें गुजरात ट्रांसफर किया गया है.
Reliance Zoo : अम्बानी को मिली उत्तराखंड की शिखा

- Reliance Zoo मीडिया की खबरों के मुताबिक अप्रैल 2022 से बाघों के ट्रांसफर की प्रक्रिया चल रही थी. जिसकी प्रक्रिया हाल ही में पूरी हुई है. चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन से अनुमति मिलने के बाद दोनों ही बाघों को यहां से शिफ्ट किया गया है. बकायदा गुजरात से इन दोनों बाघों को ले जाने के लिए स्पेशल टीम और गाड़ी नैनीताल पहुंची थी. बता दें कि गुजरात के जामनगर में रिलायंस इंडस्ट्रीज दुनिया का सबसे बड़ा जू बनाने जा रही है.
Reliance Zoo शिखा और बेताल हैं बाघ बाघिन के नाम

- Reliance Zoo नैनीताल के जू में बीते लंबे समय से यह बाघ मौजूद थे. जिन बाघों को जामनगर भेजा गया है, उसमें 3 साल की बाघिन शिखा और 16 साल का बाघ बेताल शामिल है. दोनों ही बाघ ने पर्यटकों के साथ ही जू अथॉरिटी का भी मन मोह लिया था. जू प्रशासन की मानें तो शिखा इंसानों से मिलनसार और मित्रता वाला व्यवहार करती थी.

- Reliance Zoo शिखा को 3 साल पहले नैनीताल के किशनपुर से रेस्क्यू किया गया था. वो अपने परिवार से बिछड़ गई थी. जिसे रानीबाग के रेस्क्यू सेंटर में रखा गया था. बाद में इसे नैनीताल जू लाया गया. ऐसा ही हाल 14 साल के बेताल का भी है. बेताल भी कुमाऊं स्थित बेतालघाट में तारों में फंस कर घायल हो गया था. जिसे रेस्क्यू टीम ने इलाज कर नैनीताल जू भेजा. तब से ये दोनों बाघ नैनीताल जू की शोभा बढ़ा रहे थे. लेकिन अब ये जोड़ा दुनिया के सबसे बड़े ज़ू का हिस्सा बनने वाले है। https://shininguttarakhandnews.com/sonika-on-mission-dehradun-dm/
Hello caretakers of spotless surroundings !
A durable best air filter for cigarette smoke can extend the life of your air purifier. It’s vital for homes where tobacco is used regularly. Choosing the best air filter for cigarette smoke improves indoor air instantly.
To combat cigarette smoke effectively, choose an air purifier for cigarette smoke with activated carbon layers. They trap gases and odors that HEPA filters alone can’t catch. air purifier for smoke This combination improves overall air freshness.
Best air purifier for smokers and families – п»їhttps://www.youtube.com/watch?v=fJrxQEd44JM
May you delight in extraordinary peerless purity !
buy facebook ad account account acquisition account trading platform