ROTTWEILER ATTACK रोटविलर नस्ल के कुत्ते कई देशों में आक्रामक स्वभाव के चलते प्रतिबंधित हैं. भारत में इस पर अब तक कोई ठोस नियम नहीं हैं. ऐसे में देहरादून में मंदिर जा रही बुजुर्ग महिला पर रोटविलर कुत्तों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया…. खूंखार राॅटविलर कुत्तों के हमले में गम्भीर घायल कौशल्या देवी का उपचार श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में चल रहा है। कुत्तों के हमले में कौशल्या देवी बेहर गम्भीर रूप से घायल हो गई थीं। केबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल पहुंचकर महिला के स्वास्थ्य का हाल जाना। उन्होंने महिला का उपचार कर रहे हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ यश मोहन लाल से बात की। डाॅ यश मोहन लाल व उनकी टीम ने सोमवार को महिला के हाथ की सर्जरी की।
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में हाथ का आपरेशन हुआ ROTTWEILER ATTACK
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ अजय पंडिता ने जानकारी दी कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के डाॅक्टरी की टीम उपचार में लगी हुई है। हड्डी रोग विभाग की टीम ने सोमवार को महिला की सर्जरी की है। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में ह्डडी रोग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ यश मोहन लाल की देखरेख में कौशल्या देवी का उपचार चल रहा है।
केबिनेट मंत्री ने जाना राॅटविलर कुत्ते के हमले में घायल महिला का हाल
हमलें से सिर, हाथ और पैर पर कई जगह टांके, हाथ की हड्यिां टूटीं
प्लास्टिक सर्जरी की पड़ सकती है आवश्यकता
डाॅ यश मोहन ने जानकारी दी कि कौशल्या देवी को मेडिकल निगरानी में रखा गया है। ऐसे मामलों में संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। इसलिए पूरी सर्तकता बरती जा रही है। नाक कान गला रोग विभाग के डाॅक्टर, हड्डी रोग विभाग के डाॅक्टर व प्लास्टिक सर्जरी के डाॅक्टर मिलकर महिला का उपचार एवम् देखरेख कर रहे हैं। आपरेशन टीम में डाॅ यश मोहन लाल, डाॅ अनुपम शर्मा, डाॅ शुभ्रांशू, एनेस्थीसिया टीम से डाॅ पराग व डाॅ मेघना शामिल रहे।
डाॅक्टरों की राय ऐसे मामलों में संक्रमण का रहता है खतरा
देहरादून में ये दिल दहला देने वाली घटना राजपुर क्षेत्र के जाखन की है जहाँ रोटविलर नस्ल के दो पालतू कुत्तों ने मंदिर जा रही 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर अचानक हमला कर दिया. घटना के दौरान कुत्तों ने बुजुर्ग के हाथ और कान को बुरी तरह से नोच डाला, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं. किसी तरह स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग को कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया. जिसके बाद परिजनों ने तुरंत महिला को दून अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत बिगड़ने पर उसे एक निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है घायल महिला के बेटे उमंग की शिकायत के आधार पर कुत्ते के मालिक मोहम्मद जैद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है.