स्पेशल रिपोर्ट : अनीता तिवारी , देहरादून
Satpal Maharaj उत्तराखंड के सबसे अनुभवी और हैवीवेट कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज अपने बयानों और लापरवाह विभागों पर सीधे प्रहार के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं। मीटिंग के दौरान योजनाओं पर ढुलमुल रवैया अपनाने वाले अधिकारियों पर सख्त टीका टिप्पणी करना हो या केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं पर भ्रष्टाचार की पड़ती छाया पर सख्त नाराजगी जताना हो, धामी सरकार के कैबिनेट मंत्रियों में सतपाल महाराज हमेशा मुखर और आक्रामक रवैया अपनाते हैं। यही वजह है कि उनके वीडियो और बयान जनता को जहां लोकप्रियता के साथ पसंद आते हैं, वहीं कुछ अफसरों और सरकार के खास लोगों को असहज कर देते हैं।
Satpal Maharaj अधिकारी और बड़े ठेकेदारों की सांठगांठ पर महाराज का बड़ा बयान

- Satpal Maharaj एक बार फिर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तरकाशी में बहुत बड़ा बयान दिया है इस बयान को अगर आधार बना ले तो उनका इशारा सरकार के पारदर्शी और जीरो टॉलरेंस की नीति के सामने अधिकारियों और बड़े ठेकेदारों के मकड़जाल को उजागर करता है । यही वजह है कि कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने छोटे ठेकेदारों की हिमायत करते हुए विभाग के बड़े ठेकेदारों पर सख्त टिप्पणी की है जो अब सुर्खियां बन रही है।

- Satpal Maharaj प्रदेश के संस्कृति, धर्मस्व, पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज उत्तरकाशी जनपद पहुँचे थे जहां भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से जबरदस्त स्वागत किया। प्रदेश के सीनियर मंत्री सतपाल महाराज अपने तय कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को जनपद उत्तरकाशी पहुँचे। उनके यहाँ पहुँचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने माल्यार्पण, शॉल तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर जोरदार स्वागत किया।

- Satpal Maharaj इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से कहा कि वह हमेशा से विभागीय अधिकारियों से कहते आए हैं कि हमें नीतियों में बदलाव किए जाने की आवश्यकता है ताकि छोटे-छोटे कार्यों को करने की इच्छा रखने वाले लोग भी लाभान्वित हो सकें।उन्होने कहा कि अधिकारियों तथा बड़े ठेकेदारों की सांठ-गांठ से विभागों में बड़े काम लगाए जाते है, लेकिन जमीन पर काम फिर वही छोटा व्यक्ति करता है और जब पेमेंट की बारी आती है तब बड़ा ठेकेदार भाग निकल जाता है और हमारा आदमी नुकसान में रहता है।

- Satpal Maharaj महाराज के इस साफगोई और सख्त बयान पर लोग बेहद प्रभावित भी हुए लेकिन सवाल उठता है कि आखिर इस मकड़जाल को क्या सिर्फ बयानों से तोड़ा जा सकता है या इसके लिए बड़े फैसले लेकर मठाधीश बन चुके धनकुबेरों को किनारे कर छोटे छोटे ठेकेदार और जरूरतमंदों को रोजगार से लाभान्वित किया जाएगा। मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि युवाओं को पर्यटन के क्षेत्र में काम करने की आवश्यकता है। सरकार अनेक पर्यटन सर्किट विकसित करने जा रही है, आने वाला दशक उत्तराखंड का होने वाला है। सेना की भर्ती प्रक्रिया शुरू होनी वाली है, युवा इसमें भी भाग्य आजमाए। देखना होगा कि मंत्री महाराज के बयानों का कितना असर विभाग और अधिकारियों पर पड़ता है।
खबर में पढ़ें – उत्तराखंड में योगी फार्मूला शुरू https://shininguttarakhandnews.com/yogi-in-uttarakhand/