देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
saurabh bahuguna भाजपा ने उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। नमो एप विकसित भारत एंबेसडर अभियान और संगठन के लोकसभा से संबंधित कार्यक्रम तय करते हुए पांचों सीटों को दो कलस्टर में बांटते हुए, कैबिनेट मंत्रियों को उसका प्रभारी बनाया गया है। इसमें सबसे बड़ी अहमियत दी गयी है शानदार कार्यशैली जनता से जुड़ाव और पार्टी कार्यकर्ताओं में बढ़ती लोकप्रियता बनाने वाले युवा मिनिस्टर सौरभ बहुगुणा को जिन्हे सीएम धामी का बेहद भरोसेमंद साथी भी माना जाता है।
राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी मिनिस्टर सौरभ बहुगुणा की अहमियत saurabh bahuguna

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि केंद्रीय योजना के तहत राज्य को दो कलस्टरों में बांटा गया है । जिसमे गढ़वाल मंडल की 3 लोकसभा सीटों का केंद्र देहरादून का प्रभारी कैबिनेट मंत्री डाक्टर धन सिंह रावत को बनाया गया है और कुमाऊं की दो सीटों के केंद्र हल्द्वानी की जिम्मेदारी मंत्री सौरभ बहुगुणा को दी गई है। उनके सहयोग के लिए सह प्रभारी एवं लोकसभा प्रभारी, सहप्रभारी संयोजक के नामों को घोषणा शीघ्र की जाएगी। सर्वप्रथम कलस्टर स्तर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यक्रम प्राप्त होंगे, जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
कुमाऊं की दो सीटों के केंद्र हल्द्वानी की जिम्मेदारी मंत्री सौरभ बहुगुणा को
नमो एप पर जारी विकसित भारत एंबेसडर 100 दिवसीय चैलेंज को संगठन स्तर पर गति दी जा रही है। जिसका उद्देश्य राष्ट्र की सामूहिक शक्ति का उपयोग करना, विकास के एजेंडे को मजबूत करना ओर विकसित भारत के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए 140 करोड़ भारतीयों की सहभागिता सुनिश्चित करना है। इस अभियान का दूसरा चरण 25 दिसंबर से 25 जनवरी तक पार्टी के विभागों, प्रकोष्ठों एवं मोर्चों द्वारा मंडल स्तर पर चलाया जा रहा है।
अब पार्टी ने युवा सौरभ को इस बड़ी ज़िम्मेदारी के मिलने से जहां युवाओं में जोश बढ़ा है वहीँ मिनिस्टर सौरभ बहुगुणा ने भी केंद्र और पार्टी लीडरों की उम्मीद पर खरा उतरते हुए सभी 5 सीटों को बम्पर रिकॉर्ड से जीतने का भरोसा जताया है।
अब तक कुल 2 लाख 43 हजार 180 लोग विकसित भारत एंबेसडर के तहत नमो एप को डाउनलोड कर चुके हैं और जिसमे 2 लाख 27 हजार 1 सौ तिरासी लोग इस अभियान में पूर्णतया सक्रिय हैं। इस चरण में 7-8 जनवरी को सभी स्तरों पर प्रत्येक कार्यकर्ता को कम से कम 10 विकसित भारत एंबेसडर को नामांकित किया गया। 9-10 जनवरी को युवा मोर्चा व महिला मोर्चा ने विकसित भारत एंबेसडर चैलेंज के लिए शैक्षणिक संस्थानों, कोचिंग सेंटरों, सामुदायिक केंद्रों आदि में जागरूकता अभियान चलाया।
लोजिये अब दौड़ेगी मानसखण्ड एक्सप्रेस , जुड़ेगा भारत https://shininguttarakhandnews.com/manaskhand-express/